Dasvi: अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ देखने की 4 वजह जो आपको जरूर जानना चाहिए

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ ओटीटी प्लेटफॉर्म दस्तक दे चुकी है। तो चलिए आपको ऐसी 4 वजह बताते हैं जिनके चलते आपका ये फिल्म देखना टाइम वेस्ट नही कह लाएगा।

Abhishek Bachchan Film Dasvi: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform)  पर एक के बाद एक फिल्मों और वेब सिरीज की लाइन लगा रहे हैं।वैसे तो अभिषेक का का फिल्मी करियर (Bollywood) हमेशा से उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। लेकिन जबसे उन्होंने ओटीटी पर कमबैक किया है, मानो उन्हें सफलता का वो रास्ता मिल गया हो जिसे वो लम्बे अर्से से तलाश रहे थे। बीते दो साल से आ रहीं उनकी फिल्मों (ब्रीथ वेब सीरीज, लूडो ) में उनका अभिनय काबिले-तारीफ रहा है। और अब अभिषेक डायरेक्टर तुषार जलोटा की फिल्म ‘दसवीं’ में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में अभिषेक का किरदार कुछ ऐसा है, कि वो जेल से अपनी  दसवीं की परीक्षा देते हैं, ऐसे में चलिए आपको बतातें हैं कि असली जेल के अंदर शूट होने से लेकर कौनसी 4 वजह हैं जिनके चलते आपका ये फिल्म देखना टाइम वेस्ट नही कहलाएगा।  

फिल्म देखने की 5 वजह

1.अभिनेता अभिषेक बच्चन को आपने पहले कई अलग अलग किरदार निभाते देखा होगा लेकिन एक जाट पॉलिटिशियन की भूमिका में कभी नही, जो कि वो अपनी इस फिल्म में करते हुए नजर आ रहे हैं। जब भी किसी जाट व्यक्ति का किरदार निभाने की बात आती है तो बतौर अभिनेता आपको सिर्फ अपने behavior में ही नही बल्कि बोलने के तरीके में भी बदलाव लाना पड़ता है। हालाकिं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो उसमे उनकी एक्टिंग काफी अच्छी नजर आ रही है।  

2. 2017 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और यामी गौतम (Yami Gautam) की हिट फिल्म ‘सरकार 3’ तो आपको जरुर याद होगी। उस फिल्म में इन दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था और इनका काम उस प्यार के काबिल भी था।ऐसे में लगभग 5 साल बाद जब ये दोनों स्टार्स फिरसे स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं तो एक बढिया अभिनय से भरी फिल्म देखने की उम्मीद बिलकुल लगाई जा सकती है।   

3. बॉलीवुड फिल्म दर्शकों का मानना है की एक अच्छी बॉलीवुड फिल्म का मतलब है उसमे कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन। ये तीनो चीजें होनी चाहिए। जो कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan Film Dasvi) कि इस फिल्म ‘दसवीं’ में सामान्य रूप से देखने को मिलने वाला है। साथ ही ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लगातार ये कहा जा रहा है की इस फिल्म की कहानी आजकल बन रही फिल्मों से काफी अलग होने वाली है। जो कि आम जनता के साथ आसानी से कनेक्ट भी कर पाएगी।  

4. अगर आपने ‘हिंदी मीडियम’, ‘बाला’, ‘लुका छुपी’, ‘स्त्री’ और ‘मिमी’ जैसी फिल्मों को पसंद किया है तो ये फिल्म भी आपको जरुर पसंद आने वाली है। दरसल इन फिल्मों को मैडॉक फिल्म्स ने बनाया था और दसवीं भी उसी प्रोडक्शन की बनी फिल्म है। ऐसे में अप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं कि फिल्म को बनाने का तरीका क्या रहा होगा।  यानी की बाकी फिल्मों की तरह इसमें भी मनोरंजन के साथ किसी अहम मुद्दे को समझाने की कोशिश की गई होगी।

ये भी पढ़ें: Good News: इस ईद सलमान खान नही बल्कि अजय देवगन देंगे फैन्स को ईदी, जानिए कब और कैसे?

ताज़ा ख़बरें