भोजपुरी म्यूजिक एल्बम में अपने डांस और अपनी अदाकारी से लाखो दिलो पर राज करने वाली चांदनी सिंह (Chandani Singh) का जलवा अब फिल्मो में भी देखने मिल रहा है।
हाल ही में उनकी नयी फिल्म ‘बेगुनाह’ (Begunah) का मुहूर्त किया गया। इस फिल्म में उनके साथ रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) नजर आएँगे, इससे पहले भी दोनों की जोड़ी कई फिल्मे एक साथ कर चुकी है।