“भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश ‘ में मुख्य भूमिका निभा रहे एक्टर रितेश पांडेय ने इस फिल्म को लेकर अपना खास अनुभव शेयर किया है.रितेश ने इस फिल्म से जुड़े रहने वाले हर कलाकार और पूरी टीम को लेकर अपनी खास प्रतिक्रिया दी.
रितेश पांडेय के साथ इस फिल्म में प्रवेश लाल और यामिनी सिंह भी मुख्य भूमिका में है .इन दोनों कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने पर भी रितेश काफी खुश है. “
फिल्म ‘सरफ़रोश ‘ के लिए रितेश पांडेय ने कही खास बाते | Pravesh Lal
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓