“भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जब भी किसी फिल्म की शूटिंग करते है तो अपनी फिल्म से जुड़े हुई पूरी टीम को अपना परिवार मान लेते है यही कारण है की वे सभी के पसंदीदा हीरो है.शूटिंग के दौरान पूरी यूनिट का बहुत ही अच्छे से ख्याल भी रखते है.साथ ही सेट पर अक्सर खुश मिज़ाज अंदाज में नजर आते है.
अपनी फिल्म ‘मटुआ के नानी ‘ की शूटिंग के दौरान भी खेसारी लाल यादव कुछ इस अंदाज में नजर आये और अपनी टीम के साथ मस्तीभरे अंदाज में नजर आये साथ ही जाने-माने कॉमेडियन और डांस मास्टर महेश आचार्य भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आये.खेसारी लाल यादव भी लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ मुंबई में है और अपने फैंस से बात करने के लिए लाइव वीडियो के जरिये आते है.”
शूटिंग के बाद फ्री समय से अपनी यूनिट के साथ कुछ इस तरह समय बिताते है खेसारी लाल
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓