Bhojpuri Movie Bhabhi Maa: छठ पूजा के शुभ अवसर पर मुहूर्त के साथ शुरू हुई फ़िल्म “भाभी माँ” की शूटिंग

फिल्म भाभी माँ की शूटिंग आज छठ पूजा के शुभ अवसर पर मुहूर्त करके शुरू कर दी गई है। मुम्बई के फ्यूचर स्टूडियो में प्रत्यूष मिश्रा, रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद स्टारर इस पारिवारिक फ़िल्म की भव्य रूप से शूटिंग हो रही है।

Bhojpuri Movie Bhabhi Maa Shooting: फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के अवार्ड विनिंग निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा (Jai Prakash Mishra) ने पी एस जे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही अपनी फिल्म भाभी माँ की शूटिंग आज छठ पूजा (Chhath Puja) के शुभ अवसर पर मुहूर्त करके शुरू कर दी है। मुम्बई के फ्यूचर स्टूडियो में प्रत्यूष मिश्रा, रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद स्टारर इस पारिवारिक फ़िल्म की भव्य रूप से शूटिंग हो रही है। भारतीय सभ्यता, संस्कृति और देसी मिट्टी की सुगंध से सराबोर फिल्मे, मदर इंडिया , नदिया के पार जैसा फ़्लेवर लिए हुए अब निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा यह फ़िल्म लेके आ रहे है।


कुशल निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा ने कहा की छठ पूजा (Chhath Puja 2021) से शुभ दिन और क्या हो सकता है, इसलिए हमने फ़िल्म की शूटिंग इस मौके पर स्टार्ट की। भाभी माँ पूरे हिंदुस्तान के लिए एक मर्यादा और सम्मान वाला रिश्ता होता है, यह फ़िल्म इसी कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। आज हम भाभी माँ के छोटे देवर के बचपन का सीक्वेंस शूट कर रहे हैं। फिलहाल मुम्बई में इसकी शूटिंग चल रही है लेकिन बाद में हम उत्तर प्रदेश और मसूरी के कई रमणीय लोकेशन्स पे भी शूट करेंगे। यह फ़िल्म हिंदी, तमिल और भोजपुरी तीन भाषाओं में बनाई जा रही है। फ़िल्म होली के अवसर पर 2022 में रिलीज होगी।”


आपको बता दें की ‘भाभी माँ’ (Bhojpuri Movie Bhabhi Maa) एक दिल को छु लेने वाली फिल्म है। फ़िल्म एक स्ट्रांग मैसेज भी देती है। भाभी माँ जैसे पवित्र रिश्ते को भारतीय संस्कृति में माँ का स्थान दिया गया है। आज की इस नई पीढ़ी को रिश्तों का महत्व याद दिलाने और भारतीय संस्कृति के उसी एहसास से जो आजकल कही खो गया है उससे वापस एक बार फिर रूबरू कराने के लिए निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा फ़िल्म ‘भाभी माँ ‘ बना रहे हैं।


आपको बता दें की जय प्रकाश मिश्रा को फिल्म इंडस्ट्री में एडिटर और निर्देशक के रूप में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। बतौर निर्देशक उन्होंने एक शार्ट फिल्म बनायीं थी ‘गुड मॉर्निंग इ एम् आई ‘ , जिसके लिए उनको नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया है।


पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी माँ” में प्रत्यूष मिश्रा, रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद का किरदार अलग तरह का होगा। फ़िल्म के कुशल निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा इस फॅमिली फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने भाभी माँ के विषय पर काफी मंथन किया है, इसकी राइटिंग पर लगातार महीनों वर्क हुआ है। नदिया के पार जैसी कहानी और संस्कारों को परोसने वाली यह फ़िल्म बन रही है। आजकल की फिल्मे कॉन्सेप्ट और अनोखी कहानी के अनुसार चलती हैं। यह फ़िल्म ऐसी है की इसके किरदार से लोग रिलेट करेंगे। भाभी माँ एक मनोरंजक फ़िल्म बन रही हैं।
फ़िल्म अगले वर्ष होली के मौके पर रीलीज़ होगी।

ये भी पढ़े: Pravesh Lal Yadav और Chandni Singh स्टारर फिल्म “बंसी बिरजू” का रोमांटिक सांग “Orchanwa Gadata” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज

ताज़ा ख़बरें