पूर्व सांसद पप्‍पू यादव के गांव खुर्दा में आयोजित मेले में शामिल होकर भावुक हुए दीपक दिलदार

जन अधिकार पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव के गांव में आयोजित खुर्दा मेले में दीपक दिलदार ने चार चांद लगा दिए। मेले में लोगों ने उन्‍हें खूब प्‍यार और आशीर्वाद दिया, जिसको लेकर दीपक दिलदार बेहद भावुक नजर आए।

Deepak Dildar Became Emotional: जन अधिकार पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन (Rajesh Ranjan) उर्फ पप्‍पू यादव (Pappu yadav) के गांव में आयोजित खुर्दा मेले में दीपक दिलदार (Deepak Yadav) ने चार चांद लगा दिए। मेले में लोगों ने उन्‍हें खूब प्‍यार और आशीर्वाद दिया, जिसको लेकर दीपक दिलदार बेहद भावुक नजर आए। मेले में शामिल होने के बाद दीपक ने सबसे पहले पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव का आभार जताया और कहा कि मधेपुरा के ग्राम खुर्दा में जबरदस्‍त कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला।

ये भी पढ़े: Arvind Akela Kallu और Shilpi Raj की आवाज़ में गाया गाना ‘सिटी मारो’ की मची धूम


उन्‍होंने कहा कि खुर्दा मेला के दौरान पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव से भी आत्‍मीय मुलाकात हुई। आज तक उनके बारे में बहुत सुना था। चाहे वो कोरोना या बाढ़ में लोगों की सेवा की बात हो या अन्‍य कोई परोपकार की। मगर कल उनसे मुलाकात का अवसर भी मिला। वे बेहद सहज और सरल व्‍यक्तित्‍व के धनी हैं। उनके जैसा नेता हमने आज तक नहीं देखा था। उनका हमें आशीर्वाद मिला। इसके लिए हम उनका भी दिल से आभार व्‍यक्‍त करते हैं।

आपको बता दे, जल्द ही दीपक दिलदार (Deepak Dildar Became Emotional) की बहुचर्चित फिल्‍म ‘हमार बहुरानी’ की शूटिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है। इसकी जानकारी फिल्‍म के निर्देशक दीपक जे चौहान ने दी। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘हमार बहुरानी’ उच्‍च सामाजिक मानदंडों वाली फिल्‍म है। इसकी पटकथा बेहद शानदार होने वाली है। फिल्‍म की कहानी से संवाद और गाने लोगों को खूब पसंद आने वाले हैं। हम लोग इस फिल्‍म का निर्माण भव्‍य पैमाने पर कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: जल्‍द शुरू होगी Deepak Dildar की भोजपुरी फिल्‍म ‘हमार बहुरानी’ की शूटिंग

ताज़ा ख़बरें