Exclusive: यश कुमार और निधि झा की सगाई को लेकर राघव नय्यर ने जो कहा, उसे सुन दिल खुश हो जाएगा आपका

भोजपुरी फिल्मो के एक्टर राघव नय्यर ने अपने इंटरव्यू में यश कुमार और निधि झा के रिश्ते पर कही खास बाते, देखे वीडियो

Raghav Nayyar Latest Interview: भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने एक्टर राघव नय्यर ने हाल ही में लहरें से खास बातचीत के दौरान अपनी कई फिल्मो और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर बाते की। राघव का होली के मौके पर स्पेशल सॉन्ग भी आ रहा है, जिसे लेकर वे काफी उत्त्साहित है।

राघव नय्यर की फिल्म ‘लाडो’ का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म में उनके साथ निधि झा नजर आएगी। इसी के साथ राघव ने यश कुमार और निधि झा के रिश्ते पर भी अपनी खास बाते शेयर की।

ये भी पढ़े: Smart Jodi: विक्रांत सिंह राजपूत ने कुछ इस अंदाज में मोनालिसा को किया प्रपोज़ की सुनकर रोने लगी एक्ट्रेस, वीडियो हो रहा है खूब…

Latest Posts

ये भी पढ़ें