Amrapali Dubey Movie: निरहुआ के बाद अब देसी स्टार समर सिंह के साथ रिक्शा पर घूम रही है आम्रपाली दुबे, फोटो हो रहा वायरल

भोजपुरी फिल्मो के देसी स्टार समर सिंह ने आम्रपाली दुबे को रिक्शा पर बैठाकर घुमाया और उनके यह फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।

Amrapali Dubey New Movie Parivartan: जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और रिक्शा का सम्बंध बड़ा पुराना रहा है। निरहूआ रिक्शावाला ही वो फ़िल्म थी जिसने दिनेश लाल यादव को सुपर स्टार का खिताब दिया था। निरहुआ और आम्रपाली दूबे की जोड़ी निरहुआ रिक्शावाला 2 चर्चा का विषय रही है। दोनों ने साथ मे दर्जनों ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी हैं।

लेकिन निरहुआ के बाद अब भोजपुरी के लाडले देसी स्टार समर सिंह के साथ आम्रपाली दूबे रिक्शा पर देखी गई हैं और यह फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामूली कपड़े, चप्पल पहने और कंधे पर गमछा रखे समर सिंह देसी स्टार का पूरा नमूना पेश करते हुए रिक्शा चला रहे हैं, वहीं उनके रिक्शे पर बैठी आम्रपाली ब्लू रंग की साड़ी में बेहद क्यूट और खूबसूरत दिख रही हैं।

खैर आप ऐसा न समझें कि समर रिक्शावाला बन गए हैं बल्कि यह अपकमिंग भोजपुरी फिल्म परिवर्तन के सेट पर ली गई तस्वीर है, जो सोशल मीडिया में छा गई है। डायरेक्टर धीरज कुमार ठाकुर के कुशल निर्देशन में इस फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों गुजरात, संजान में चल रही है। फिल्म के डीओपी खुशदीप सिंह हैं। फिल्म को काफी बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। फिल्म में स्टार कास्ट काफी अच्छे और नामचीन है।

निर्माणाधीन भोजपुरी फ़िल्म परिवर्तन में समर सिंह और आम्रपाली दूबे की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी। जैसा कि फ़िल्म का टाइटल है यह भोजपुरी सिनेमा में परिवर्तन की लहर लाने के लिए बनाई जा रही है। शुद्ध पारिवारिक और सामाजिक कहानी में समर सिंह अपने अबतक के रोल से हटकर इसमे भूमिका निभा रहे हैं वहीं आम्रपाली का किरदार भी काफी यूनिक और अच्छा है। फ़िल्म म्यूज़िकल फैमली ड्रामा होने वाली है।

ये भी पढ़े: Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म ‘कर्मपुत्र’ की शूटिंग हुई पूरी, संजय पांडे और विनोद यादव की भिंडत दिखेगी फिल्म में

Latest Posts

ये भी पढ़ें