- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Yami Gautam की Chor Nikal Ke Bhaga की रिलीज डेट आई सामने, अगले महीने OTT पर होगी रिलीज

यामी गौतम की एक और फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है। यामी गौतम की इस अगली फिल्म की नाम चोर निकल के भागा है

- विज्ञापन -

Yami Gautam Next Movie Release Date: एक्ट्रेस यामी गौतम की लॉस्ट अभी हाल ही में रिलीज हुई है। लॉस्ट के बाद अब यामी गौतम की एक और फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है। यामी गौतम की इस अगली फिल्म की नाम चोर निकल के भागा है। जिसमें यामी लीड रोल में हैं। यामी के साथ इस फिल्म में शरद केलकर और सनी कौशल भी नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉ्र्म नेटफ्लिक्स पर 24 मार्च को रिलीज होगी।

फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ एक डकैती थ्रिलर फिल्म है जो एक एयर होस्टेस और उसके बिजनेसमैन प्रेमी की कहानी है, इसमें वो एक साहूकार के चंगुल से खुद को छुड़ाने के लिए हीरे चुराने का प्लान बनाते हैं। फिल्म के बारे में बोलते हुए निर्देशक अजय सिंह ने कहा कि इस फिल्म में एक रोमांचक, तेज गति से चलने वाले थ्रिलर को एक अनूठी कहानी के साथ फिल्माया गया है। यामी गौतम और सनी कौशल ने इस फिल्म में बहुत गंभीरता से काम किया है। जिसे निर्देशित करना किसी चुनौती से कम नहीं था।

- विज्ञापन -

मैडॉक फिल्म्स के निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि जब हमने पहली बार कहानी सुनी, तो हमें पता था कि यह ऐसी चीज है। जिस पर हम दांव लगाना चाहते हैं। हम कहानी दिखाने के लिए एक नई जोड़ी चाहते थे और इस फिल्म में यामी गौतम व सनी कौशन अपनी भूमिका में पूरी तरह से फिट बैठते हैं।

निर्माता का ये भी कहना है कि यह फिल्म एक हेस्ट थ्रिलर है, जो भारतीय मनोरंजन उद्योग से बाहर आने वाली बहुत कम फिल्मों में से एक है और नेटफ्लिक्स हमेशा अलग कहानियों का समर्थन करता है। हम जानते थे कि हमें इस शीर्षक पर एक साथ काम करना होगा। इन्होने ही बाला,स्त्री और भेडिया जैसी फिल्म का निर्माण किया है। पहले यह फिल्म थियटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। ओटीटी पर रिलीज होने वाली यामी गौतम की यह 6वीं फिल्म है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़े: Tunisha की मौत के दो महीने बाद मेकर्स को अब मिला Repalcement, Manul Chudasama बनेंगी नई मरियम

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -