Why RGV First Rejected Raveena Tandon For Shool: अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म शूल साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म मनोज बाजपेयी ने एक ईमानदार पुलिस अधिकारी का रोल निभाया था और रवीना टंडन ने मनोज बाजपेयी की वाइफ मंजरी का किरदार बड़ी ही मेहनत के साथ निभाया था। जिसे खूब वाहवाही मिली थी। मनोज बाजपेयी ने तो अपने अभिनय से कमाल किया ही था। साथ ही साथ रवीना ने मंजरी के किरदार को जीवंत कर अपने अभिनय की अमित छाप छोड़ी थी। पर क्या आप जानते हैं कि फिल्म शूल के लिए पहले निर्माता राम गोपाल वर्मा ने रवीना को रिजेक्ट कर दिया था।
राम गोपाल वर्मा का कहना था कि रवीना टंडन एक ग्लैमरस लड़की हैं वो एक पुलिस इंस्पेक्टर की वाइफ का किरदार नहीं निभा सकती हैं। रवीना ने इस बारे कॉमेडियन कपिल शर्मा से बातचीत में बताया कि राम गोपाल वर्मा उन्हे फिल्म में नहीं लेना चाहते थे। लेकिन फिल्म के निर्देशक ईश्वर निवास को रवीना पर पूरा भरोसा था। निर्देशक ने रवीना को फिल्म के पोस्टर शूट के लिए जब बुलाया और रवीना अपने गेटअप में आई। तो राम गोपाल वर्मा उन्हे पहचान ही नहीं पाए। रवीना कहती हैं कि उन्होने रामू को हाय किया लेकिन उन्होने बहुत ही रूढली जवाब दिया। ऐसा लगा कि जैसे वो रवीना को इग्नोर कर रहे हैं।
फिल्म के पोस्टर के लिए जब फोटो शूट होने लगा और रवीना ने अपने पूरे हाव भाव के पोजेज देकर फोटो खिंचवाए। तब राम गोपाल को इस भरोसा ही नहीं हुआ कि वो रवीना है। वो पर्दे के पीछे से आकर कहते हैं कि रवीना ये तुम हो। क्या बात है बहुत बढ़िया। फिर रवीना टंडन ने कहा कि अब तो उन्हे फिल्म मिल जाएगी ना। इस राम गोपाल वर्मा ने कहा कि तुम फिल्म कर रही हो मैडम। इस तरह रवीना टंडन को ये फिल्म शूल मिली थी।
कपलि शर्मा ने रवीना के इंटरव्यू के इस पार्ट को अपने निजी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। जिसमें वो इस बारे में पूछते हैं कि शूल में पहले आपको राम गोपाल वर्मा ने रिजेक्ट कर दिया था। फिर कैसे आपको ये फिल्म मिली। इस पर रवीना ने सारे किस्सा बयां कर दिया। इसके बाद की कहानी एक इतिहास है। वो सब आपको पता ही है। इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म होने का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार उस साल जीता था।