सिनेमाघरों के बाद अब तब्बू-करीना की ‘Crew’ की OTT पर दस्तक, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम?

क्रू में 3 एयर होस्टेस की कहानी दिखाई गई है। यह तीनों एयर होस्टेस अपनी जॉब से परेशान रहती है और पैसा कमाने के लिए एक गैर कानूनी काम करना शुरू कर देती है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी सफलता हासिल की। यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने के लिए तैयार है। तो चलिए जानते हैं आखिर फिल्म कौन से प्लेटफार्म और कब रिलीज होने वाली है?

कब रिलीज हो रही फिल्म?
बता दें, फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी जिसमें करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में शानदार कॉमेडी भी दिखाई देगी। रिपोर्ट की माने तो यह फिल्म 24 में को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह डेट सुनने के बाद फैंस काफी खुश है।

कैसी है फिल्म की कहानी?
बात करें फिल्म की कहानी के बारे में तो क्रू एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म है जिसमें तीन एयर होस्टेस की कहानी दिखाई गई है। यह तीनों एयर होस्टेस अपनी जॉब से परेशान रहती है और पैसा कमाने के लिए एक गैर कानूनी काम करना शुरू कर देती है और यहीं से फिल्म की असली कहानी शुरू होती है जो अंत तक आपके लिए समां बांधे रखती है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी नजर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में आपको कपिल शर्मा की भी एक छोटी सी एंट्री दिखाई देगी जो आपको हंसने के लिए मजबूर कर देंगे।

कितनी हुई फिल्म की कमाई?
बता दें, 75 करोड रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने पिछले दिनों दुनिया भर में 149 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्देशित किया गया है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर फिल्म OTT पर कितना कमाल कर पाती है?

ये भी पढ़ें: May में OTT पर लगेगा ‘फुल एंटरटेनमेंट’ का तड़का, HeeraMandi से Citadel तक रिलीज होगी ये शानदार फ़िल्में-सीरीज!

ताज़ा ख़बरें