Somy Ali, Aishwarya Rai से रहा है Salman Khan का अफेयर, Sangeeta Bijlani से होने वाली थी शादी पर अभी तक कुंवारे क्यों हैं दबंग खान?

फिल्म अभिनेता सलमान खान इस इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल अभिनेताओं में से एक हैं। वो 59 साल के हो गए हैं बावजूद इसके अभी तक एक्टर ने शादी नहीं की है

Why Is Salman Khan Still Unmarried: फिल्म अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड के सबसे सशक्त अभिनेताओं में से एक हैं। दर्शक उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 59 वर्षीय सलमान खान यूं तो अपने अभिनय से सभी के दिलों में बसे हुए हैं लेकिन खुद सलमान खान के दिल का कोना खाली है। हालाकि दबंग खान की जिंदगी में कई हीरोइन्स आई, जिनसे सलमान खान को प्यार भी हुआ, लेकिन जब बात शादी की आती, तो ब्रेकअप हो जाता था। सोमी अली,ऐश्वर्या राय,संगीता बिजलानी,कैटरीना कैफ व लूलिया वंतूर जैसे कई नाम हैं। जो सलमान खान से जुड़े रहे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर भाई जान की लाइफ में कोई हमेशा के लिए क्यों नहीं आई। इस बारे में सलमान खान को हमेशा मीडिया व समाज के सवालों का सामना भी करना पड़ा है। एक बार तो एक निजी चैनल के संपादक से दबंग खान ने इस पर बहुत ही विस्तार से बातें की थी।

पिछले रिश्ते और दिल टूटना:

सलमान खान ने इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम आपकी अदालत में संपादक रजत शर्मा से बात करते हुए ये स्वीकार किया था कि गलती उनकी ही है। उनकी वजह से ही कोई लड़की उनकी लाइफ में हमेशा के लिए नहीं रूकती है। जिससे वो शादी कर सके। इस शो में उन्होने ये भी खुलासा किया था कि औरो की तरह ही वो भी एक बार सेरोगेसी के जरिए पिता बनने की कोशिश की थी लेकिन कानूनी पेंचिदगियों के चलते ऐसा हो नहीं पाया। फिलहाल सलमान खान 59 साल की इस उम्र में भी कुंवारे हैं और अब इसकी उम्मीद कम ही है कि वो शादी कर अपना घर बसाए, हालाकि कुछ भी हो सकता है। फिल्म एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ तो सलमान खान की लव स्टोरी बहुत ही सुर्खियों में थी। उससे पहले उनकी संगीता बिजलानी से शादी होने वाली थी। शादी के कार्ड भी छप गए थे। पर किसी वजह से शादी नहीं हो पाई। इसके बाद सलमान की जिंदगी में कैटरीना कैफ व फिर लुलिया वंतूर भी आई, लेकिन सलमान की शादी किसी से नहीं हो पाई। एक शो में करण जौहर के शादी पर सवाल का जवाब सलमान खान ने देते हुए कहा था कि उन्हे सही इंसान अभी तक नहीं मिला है।

परिवार के प्रति प्रतिबद्धता:

इस बारे में पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान रिलेशनशिप में तो रहते हैं लेकिन शादी की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। इसके अलावा एक रिएटलटी शो में खुद सलमान खान ने कहा था कि उन्हे गुस्सा बहुत ज्यादा आता है और इस वजह से उन्हे डर रहता है कि अगर वो शादी कर भी ले, तो इस बात का डर हमेशा बना रहता है कि कहीं गुस्से की वजह से शादी टूट ना जाए। इसलिए वो शादी नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा सलमान खान की शादी ना होने के पीछे उनका माता पिता के बेहद करीब होना भी है। इस बारे में अरबाज खान ने एक बार कहा था कि सलमान भाई माता पिता के साथ रहते हैं। अगर वो शादी करेंगे, तो माता पिता से दूर रहना पड़ेगा। एक वजह ये भी है कि वो माता पिता दूर नहीं रहना चाहते हैं। शायद इसलिए शादी नहीं कर रहे हैं।

करियर पर ध्यान:

सलमान खान ने हमेशा अपने करियर को प्राथमिकता दी है। फिल्मों में व्यस्तता, प्रोडक्शन काम, और समाज सेवा के जरिए वे अपना समय बिता रहे हैं। उनका मानना है कि उनका करियर और काम ही उनकी प्राथमिकता रही है, जिससे वे शादी के लिए समय नहीं निकाल पाए। इसके अलावा सलमान ने कई बार कहा है कि उन्होंने अभी तक सही इंसान नहीं पाया, जिससे वे शादी कर सकें। वे इस बात को लेकर सहज हैं कि शादी के लिए कोई सामाजिक दबाव नहीं है और जब तक उन्हें सही साथी नहीं मिल जाता, वे शादी करने की योजना नहीं बना रहे।

ये भी पढ़े: Salman Khan के फैन्स को भाईजान के बर्थडे पर लगा जोर का झटका, इस बड़ी वजह से आज नहीं रिलीज होगा Sikandar का Teaser,…

Latest Posts

ये भी पढ़ें