फिल्मी दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां पर सितारे अपना करियर तो बना लेते हैं लेकिन इस करियर को टॉप पर बनाए रखना थोड़ा मुश्किल होता है। जी हां.. ऐसे कई कलाकार रहे जो आते से ही सफल हो गए लेकिन फिर इन्हें वह लाइमलाइट नहीं मिल पाई जिसके वह हकदार थे और फिर धीरे-धीरे इन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बनाना ठीक समझा। आज हम बात करेंगे इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जो 90s के दौर में खूब पॉपुलर रही, लेकिन फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई।
ये थे किमी का असली नाम
दरअसल, हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री किमी काटकर के बारे में जो 90s के दौर में सबसे पॉपुलर अभिनेत्री रही थी। उन्होंने ‘टार्जन’, ‘हम’, ‘दरियादिल’ जैसी कहानी सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन फिर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने इंडस्ट्री को टाटा बाय-बाय कह दिया। किमी काटकर के माता-पिता शुरुआत से ही फिल्मी दुनिया से जुड़े थे। उनकी मां ग्रुप डांसर और कॉस्टयूम डिजाइनर थी। यही वजह थी कि किमी काटकर फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती थी। किमी का असली नाम नयनतारा काटकर था लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने किमी नाम रखा और वह पॉपुलर हो गई।
मॉडलिंग से शुरू हुआ था करियर
सबसे पहले किमी काटकर ने मॉडलिंग की। इसी बीच साल 1985 में उन्हें सुरेंद्र मोहन की फिल्म ‘पत्थर दिल’ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘टार्जन’ में काम किया जिसके माध्यम से उन्हें काफी पापुलैरिटी हासिल हुई। इसके बाद वह संजय दत्त, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ नजर आए। वहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘हम’ में काम किया जिसका गाना ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ बहुत पॉपुलर हुआ और आज भी इस गाने को दर्शक पसंद करते हैं, लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही किमी काटकर इंडस्ट्री से दूर हो गई।
कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर पुणे के मशहूर फोटोग्राफर और ऐड फिल्म निर्माता शांतनु शौरी से शादी रचा ली और शादी के बाद वह विदेश शिफ्ट हो गई जहां पर अपने परिवार की परवरिश करने लगी। दोनों का एक बेटा भी है। रिपोर्ट के माने तो अब किमी काटकर भारत लौट आई है लेकिन अब वह पहले से काफी बदल चुकी है।
ये भी पढ़ें: मैं उन्हें प्यार किए बिना रह नहीं सकती… जब Rekha ने सरेआम कुबूल किया था Amitabh संग अपना रिश्ता!