हिंदी सिनेमा की ‘ड्रीम गर्ल’ कहीं जाने वाली पापुलर एक्ट्रेस हेमा मालिनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हेमा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और आईकॉनिक किरदार निभाए। फिर वह ‘शोले’ की बसंती हो या ‘सीता गीता’ हो उनके हर एक किरदार दर्शकों के जहन में बसे हुए हैं। वह अपने फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन के कारण भी काफी सुर्खियों में रही। वही जब वह पहली बार अपने सौतेले बेटे सनी देओल से मिली तो उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी। तो चलिए जानते हैं आखिर सनी देओल और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात कैसे हुई थी?
शादीशुदा धर्मेंद्र से की थी हेमा ने शादी
दरअसल, हेमा मालिनी ने शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी रचाई थी। धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी जिनसे उन्हें चार बच्चे हुए जिनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता और विजेता है लेकिन फिल्म ‘शोले’ में काम करने के दौरान धर्मेंद्र हेमा मालिनी को दिल दे बैठे और इन दोनों ने शादी रचा ली। शादी के बाद हेमा के घर दो बेटियों का जन्म हुआ जिनका नाम ईशा देओल और आहना देओल है, लेकिन हेमा मालिनी को कभी भी धर्मेंद्र के दूसरे परिवार ने एक्सेप्ट नहीं किया।
जी हां.. प्रकाश कौर और उनके बच्चे यानी कि सनी, बॉबी को पिता की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने इससे किनारा कर लिया था और लंबे समय तक बातचीत बंद रही। आलम यह है कि आज भी हेमा मालिनी का परिवार और धर्मेंद्र का दूसरा परिवार एक दूसरे से नहीं मिलता।
डिंपल ने कराई थी मुलाकात
यह तक भी कहा गया था कि एक बार सनी देओल हेमा मालिनी को देखते ही उन पर गुस्सा हो गए थे। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन एक बार सनी देओल और हेमा मालिनी कामना सामना जरूर हुआ था। यह उन दिनों की बात है जब हेमा मालिनी ने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ;दिल आशना है’ बनाई थी। इस फिल्म के माध्यम से शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसमें मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी थी। कहा जाता है कि डिंपल कपाड़िया के कहने पर सनी देओल फिल्म के सेट पर आए थे। रिपोर्ट की माने तो इन दिनों डिंपल और सनी एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
हेमा ने बताया था कि, “मैं इस फिल्म में मिथुन के साथ एक पैराग्लाइडिंग सीन करना चाहती थी। और, इसमें एक हवाई जहाज का भी सीन था जो फिल्म के एक गाने की जरूरत के हिसाब से रखा गया था। शूटिंग के कुछ दिन पहले एक पायलट के साथ हादसा होने के चलते डिंपल इस सीन को लेकर बहुत घबराई हुई थीं। उन्होंने ये बात सनी देओल को बताई और ये जानकर सनी देओल सेट पर आए और मुझसे मिले।” हालाँकि आज भी सनी और हेमा एक दूसरे बात करने से कतराते हैं।