जब Amitabh संग इंटिमेट होने पर खूब रोईं थीं Smita Patil, खुद को कमरे में कर लिया था बंद!

इस फिल्म के दौरान अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए थे जबकि स्मिता पाटिल ने अपने करियर की शुरुआत की थी।

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए जानी जाती थी। हालांकि उन्होंने बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। भले ही आज स्मिता पाटिल इस दुनिया में ना हो लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से अक्सर चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको बताएंगे स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जब वह अमिताभ बच्चन के साथ इंटीमेट सीन देने से पहले बहुत रोई थी।

इस फिल्म के सेट पर हुआ था हंगामा
दरअसल, यह बात उस दौरान की है जब स्मिता पाटिल ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘नमक हलाल’ में काम किया था। इस फिल्म में स्मिता पाटिल एक ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थी और लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। इस दौरान अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए थे जबकि स्मिता पाटिल ने अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में परवीन बॉबी और शशि कपूर भी मुख्य किरदार में थे। कहा जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सुष्मिता पाटिल बहुत रोई थी और उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।

ऐसे राजी हुई थी स्मिता
अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल के बीच एक गाना फिल्माया गया था जिसके बोल थे- ‘आज रपट जइयो तो फिर हमें ना उठाइयों…’ यह गाना बारिश में शूट किया गया था जिसमें कई इंटीमेट सीन भी दिखाए गए थे। रिपोर्ट की माने तो इन्हीं सीन को करने के दौरान स्मिता पाटिल बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं थी जिसकी वजह से वह रोने लगी थी।

रिपोर्ट की माने तो जब उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया और इसके बाद वह इन सीन्स के लिए राजी हुई। हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई तो उसने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की और सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज भी स्मिता पाटिल को इस फिल्म के लिए याद किया जाता है।

ये भी पढ़ें: जब Rekha के खातिर Amitabh ने कर दी थी शख्स की पिटाई, सेट पर हुआ था जमकर हंगामा! जानें मामला?

ताज़ा ख़बरें