अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर ऐश्वर्या राय कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव है। ऐश्वर्या ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो हर कोई उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गया था। बड़े-बड़े एक्टर से लेकर डायरेक्टर उनकी खूबसूरती पर जान छिड़कते थे। इसी बीच उन्हें कई फिल्में ऑफर भी हुई तो कई फिल्मों से निकाल भी दिया गया। आज हम बात करेंगे शाहरूख की उस फिल्म के बारे में जिसमें से ऐश्वर्या को रातोंरात बाहर कर दिया गया था। तो चलिए जानते हैं इस फ़िल्में से जुड़ा ये पूरा मामला क्या था?
ऐश्वर्या को करना पड़ा था फिल्म से बाहर
दरअसल, बात हो रही है साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘चलते-चलते’ की। इस फिल्म में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में थे लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रानी मुखर्जी से पहले इस फिल्म में ऐश्वर्या राय को लिया गया था, लेकिन बीच में कुछ ऐसा हो जाता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन को इस फिल्म से बाहर कर दिया जाता है। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने किया था। दरअसल, उन्होंने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय के फिल्म ‘चलते चलते’ से रिप्लेस होने पर दुख जताया था। उन्होंने बताया था कि इस दौरान वह काफी मजबूर थे और उनके साथ कई लोग थे जिसकी वजह से उन्हें ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर करना पड़ा।
क्या बोले थे शाहरुख़ खान?
शाहरुख़ खान ने कहा था कि, “बहुत दुखा हुआ था, ऐश्वर्या मेरी बहुत करीबी दोस्त थीं। मैंने उनके साथ कई शानदार फिल्में की हैं और मैं वास्तव में यही कहना चाहता हूं कि वह मेरी पसंदीदा को-एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। हमने साथ में ‘जोश’, ‘मोहब्बतें’, ‘देवदास’ में अच्छा काम किया। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया था। व्यक्तिगत तौर पर मुझे बहुत दुख पहुंचा था और मुझे सच में बुरा लगा था।” शाहरुख़ ने आगे बताया था कि, “एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरे हाथ बंधे हुए थे क्योंकि मैं अकेला प्रोड्यूसर नहीं था। यूटीवी भी हमारे साथ काम कर रहा था। यह 10 से 11 लोगों का फैसला था। हम प्रोड्यूसर्स के तौर पर अच्छा काम नहीं कर पा रहे थे। हमारा सबकुछ दांव पर था। पूरी कंपनी की प्रतिष्ठा दांव पर थी।”
क्या थी वजह?
इसके पीछे का कारण मशहूर अभिनेता सलमान खान को बताया जाता है। दरअसल, सलमान खान और ऐश्वर्या इन दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसी बीच सलमान ने सेट पर आकर हंगामा खड़ा कर दिया था जिसके बाद ऐश्वर्या को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया। हालांकि असल सच्चाई क्या है यह तो कोई नहीं जानता, लेकिन ऐश्वर्या को इस फिल्म से हाथ धोना पड़ा और ऐश्वर्या की जगह फिर रानी मुखर्जी को लिया गया। बता दें, शाहरुख और ऐश्वर्या ने एक साथ फिल्म ‘देवदास’ में काम किया था जिसमें उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। इसके बाद इन दोनों ने’जोश’ और साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में भी काम किया था।
ये भी पढ़ें: पर्पल लिपस्टिक से फ्लोरल ड्रेस तक, जब-जब अपने बेबाक लुक से Cannes Film Festival में छाईं Aishwarya!