When Sara Ali Khan Threatened Ananya Pandey: ड्रीम गर्ल 2 एक्ट्रेस अनन्या पांडे फिल्म निर्माता करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 के नये एपिसोड में नजर आई। दोनों ने एक दूसरे के बातचीत के दौरान कई राज खोले और ये भी बताया कि शादी को लेकर दोनों के क्या विचार हैं। शादी के मामले सारा ने जहां अनन्या के मजे लिए वहीं खुद के बारे में बताया कि वो चुपके से शादी करना पसंद करेंगी और किसी को नहीं बताएंगी। इसके अलावा सारा अली खान ने अनन्या के आदित्य राय कपूर के साथ रिश्ते पर तो मुहर ही लगा दी और कहा कि अनन्या के पास तो ए नाइट मैनेजर है जो मेरे पास नहीं है।
सारा ने जहां इस शो में अनन्या का कई बातों पर मजाक उड़ाया वहीं अनन्या ने भी मौका मिलने पर सारा अली खान की कई बातें शेयर की। अनन्या ने बताया कि सारा ने एक बार उन्हे पीटने तक की धमकी दे दी थी। हालाकि सारा को याद नहीं कि उन्होने अनन्या को कब धमकी दी थी। तब अनन्या ने याद दिलाया कि सारा कहती थी कि तुमने फला शख्स की तरफ देखा तो मैं तुम्हें पीट दूंगी। दरअसल अनन्या ने ये तब बताया जब सारा ये कह रही थी कि उन्हे ये पसंद नहीं है कि जिसको वो पसंद करे, उसमें कोई और दिलचस्पी दिखाए या फिर जो फिल्म को करने जा रही हो उसमें किसी और की नजर हो।
करण जौहर के साथ इस शो में सारा अली खान ने अपने पुराने रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर भी खुलकर बातें की और कहा कि ये काफी मुश्किल था लेकिन होनी को भला कौन टाल सकता है। कुछ चीजें वर्क नहीं कर पाई और हम आगे बढ़ गए। इस मौके पर सारा अली ने क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ डेटिंग की खबरों से भी इनकार किया और कहा कि शुभमन के साथ उनका कोई चक्कर नहीं चल रहा है।
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें, वो इन दिनों अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में आदित्य राय कपूर के साथ शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा फातिमा सना शेख,कोंकणासेन शर्मा,नीना गुप्ता,अली फजल व अनुपम खेर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़े: Ananya Pandey ने New York में Kim Kardashian व Ashley Graham के साथ दिया पोज, Suhana Khan ने किया रियक्ट