Sanjay Khan ने जब Zeenat Aman को थप्पड़ मारने की खबर को बताया था पब्लिसिटी स्टंट, बोले थे मेरे थप्पड़ से नहीं बल्कि इस वजह से उनकी आँखे हुई थी खराब

संजय खान ने एक बातचीत में बताया था कि फिल्म अब्दुल्लाह दोनों के बीच में रिश्ते खराब हो गए थे और उन्हे एक साजिश में फंसा दिया गया था।

When Sanjay Khan Denied Slapping Zeenat Aman: गुजरे जमाने के अभिनेता संजय खान और एक्ट्रेस जीनत अमान दोनों ही कमाल का अदाकार रहे हैं। दोनों ने साथ में और अलग अलग भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। एक समय ऐसा भी था कि दोनों के लव अफेयर और शादी की खबरें भी मैगजीन्स और अखरबारों की सुर्खियों में थे। अभिनेता संजय खान पर तो जीनत अमान को थप्पड़ मारने और उस वजह से एक्ट्रेस की आँख खराब होने का आरोप भी लगाया गया था। पर मजेदार बात ये थी दोनों ने कभी भी इस पर रिएक्ट नहीं किया था। यहां तक कि संजय खान ने इस घटना का अपनी किताब द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ में भी जिक्र नहीं किया था। लेकिन अफेयर और उसके बाद ब्रेकअप की घटना की वजह से दोनों की फिल्मी और निजी लाइफ पटरी से उतर गई थी। सालों बाद संजय खान ने एक इंटरव्यू में इस बारे में कहा था कि उन्होने जीनत को थप्पड़ कभी भी नहीं मारा था।

संजय खान ने इस बातचीत में कहा था कि फिल्म अब्दुल्लाह दोनों के बीच में रिश्ते खराब हो गए थे और उन्हे एक साजिश में फंसा दिया गया था। जो पूरी तरह से पब्लिसिटी का पीआर हथकंडा था। अब्दुल्लाह एक्टर ने आगे कहा था कि हालाकि अब्दुल्लाह के बाद उन्हे कई फिल्मों व प्रोडक्शन हाउसेस से ऑफर मिल रहे थे लेकिन उन्होने किसी भी ऑफर को स्वीकार नहीं किया था। उस दरम्यान तीन से चार साल बहुत मुश्किल में गुजरे थे। उनके ऊपर जो भी आरोप जीनत अमान को लेकर लगाए गए थे, वो सब बेबुनियाद थे। जबकि सच्चाई इसकी उल्टी थी। जीनत अमान की आँखें उनके थप्पड़ की वजह से नहीं खराब हुई थी, बल्कि उनकी आँखों की खराबी की वजह से उनके फैमिली की वंशानुगत बीमारी थी। जीनत की मां की आँखे भी उसी तरह की थी और बाद में जीनत की आँखे भी वैसी ही हो गई थी।

अभिनेता ने आगे इस बारे में बताया था कि 1981 से लेकर 1984 तक जीनत अमान ने कई फिल्में की थी। जिसमें उनकी आँखे बिल्कुल ठीक थी। पर उसके बाद मां की वंशानुगत बीमारी की वजह से जीनत की आँखे भी धीरे धीरे ढेडी हो गई थी। संजय ने यहाँ फिर से कहा था कि उनकी थप्पड़ की वजह से ऐसा कुछ नहीं हुआ था और सच तो ये था कि उन्होने कभी भी जीनत या फिर किसी भी महिला को शारीरिक रूप से कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था। थप्पड़ मारने की बात तो बहुत दूर की थी।

संजय खान ने इस बातचीत में ये भी कहा कि यदि ऐसा होता, तो राज कपूर या फिर देव आनंद मुझसे फोन कर जरूर पूछते। लेकिन दोनों का मुझे कोई फोन नहीं आया, जबकि दोनों से ही मेरा अच्छा रिश्ता था खासकर राज कपूर से। हिंदी सिनेमा के इन दोनों ही लीजेंड ने जीनत को ब्रेक दिया था और दोनों से ही जीनत के काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। अब देखना ये है कि हमेशा अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जीनत इस खबर पर किस तरह रिएक्ट करती हैं। गौरतलब है कि साल 2023 में जीनत ने अपनी इसी चोटिल आँख का ऑपरेशन करवाया था। जिसकी खबर उन्होने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फैन्स को दी थी, लेकिन एक्ट्रेस ने इस पर कभी भी विस्तार से कुछ नहीं बताया था।

ये भी पढ़े: क्या Govinda और Sunita Ahuja का होना वाला है तलाक, एक मराठी एक्ट्रेस से अफेयर की चर्चा के बीच तलाक की खबर वायरल?

Latest Posts

ये भी पढ़ें