बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग स्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के कारण भी काफी लाइमलाइट में रहे हैं। खासकर उन्होंने अपने अफेयर्स के कारण खूब सुर्खियां बटोरी। मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ जैसी तमाम अभिनेत्री के साथ उनका अफेयर चर्चा में रहा, लेकिन एक समय पर खुद सलमान खान ने किस्सा सुनाते हुए बताया था कि एक बार वह अपनी गर्लफ्रेंड के घर पहुंचे थे जहां पर उनके पिता ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था। तो चलिए जानते हैं सलमान खान से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा क्या था?
सलमान खान ने खुद सुनाया किस्सा
दरअसल, सलमान खान ने इस किस्से खुलासा तब किया था जब वह पॉपुलर टीवी शो ‘दस का दम’ होस्ट कर रहे थे। इस शो में मशहूर अभिनेता राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म ‘स्त्री’ के प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया था। सलमान खान ने बताया था कि शुरुआती दिनों में वह अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर पहुंचे थे लेकिन अचानक उस लड़की के पापा वह आ गए।
इस दौरान सलमान खान बुरी तरह फंस गए थे और डर के मारे वह कोठरी के अंदर छुप गए लेकिन कोठरी में इतनी धूल थी कि उन्हें अचानक छींक आने लगी और वह पकड़ा गए। इस दौरान सलमान खान का बुरा हाल था लेकिन गर्लफ्रेंड के पापा को वह पसंद आ गए जिसकी वजह से वह बच गए। जब सलमान ने किस्सा सुनाया था तो वहां बैठे दर्शक ठहाके मारकर हंसने लगे।
इन एक्ट्रेसेस संग रहा सलमान का अफेयर
बता दें, सलमान खान के जीवन में कई लड़कियां आई और कई चली गई लेकिन वह आज भी कुंवारे हैं। सलमान खान ने मशहूर अभिनेत्री संगीता बिजलानी, सौमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, जैकलिन फर्नांडीस, युलिअ वंतूर जैसी बड़ी-बड़ी अभिनेत्री के साथ इश्क लड़ाया है लेकिन किसी के साथ भी उनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया।
सलमान खान का वर्कफ़्रंट
बात करें सलमान के वर्कफ़्रंट के बारे में तो आखरी बार उन्हें फिल्म ‘टाइगर-3’ में देखा गया था। अब इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि फिल्म में वह पापुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना के साथ मुख्य किरदार में होंगे।
ये भी पढ़ें: जब फ्री सामान के चक्कर में चंकी पांडे ने कर लिया था Salman Khan का सौदा, वसूले थे इतने रुपए!