कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री की टैलेंटेड अभिनेत्री में से एक है। जब-जब कोंकणा सेन शर्मा ने किसी किरदार को निभाया है तो उसके साथ बखूबी न्याय किया है और हर एक किरदार के साथ वह एक अलग अंदाज में नजर आती है। बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन कोंकणा शर्मा का नाम उन दिनों काफी सुर्खियों में रखा था जब उन्होंने सैफ अली खान को थप्पड़ लगाया था। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
ओमकारा के सेट पर हुई थी घटना
दरअसल, यह बात उन दिनों की है जब कोंकणा सेन शर्मा ने फिल्म ‘ओमकारा’ में काम किया था। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता अजय देवगन भी मुख्य किरदार में थे। इसके अलावा सैफ अली खान ने भी एक अहम किरदार निभाया था। बता दें इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ सीन पहले ही रिहर्सल कर लिए गए थे लेकिन रिहर्सल के बाद जब शूटिंग की बारी आई तो यह सारे ही सीन नकली लग रहे थे। इन्हीं सीन को बदलने के लिए नया हाथकंडा अपनाया।
यदि आपने फिल्म ‘ओमकारा’ देखी होगी तो आप तबाक से समझ जाएंगे कि एक सीन में अजय देवगन सैफ अली खान को बाहर निकलते हैं तभी कोंकणा सेन शर्मा सैफ अली खान को थप्पड़ जड़ देती है।
इस तरह से शूट किया था गया था सीन
वैसे यह सीन डायरेक्ट के विशाल भारद्वाज के कहने पर ही किया गया था। दरअसल, जब विशाल भारद्वाज ने एक्ट्रेस से पूछा कि इस सीन को असली बनाने के लिए क्या किया जाए तो कोंकणा सेन शर्मा और सैफ अली खान इस बात से राजी हो गए कि, सीन में वाकई थप्पड़ मारा जाएगा और फिर इस तरह से यह सीन पूरी तरह से कंप्लीट हुआ। बता दें इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी।
बता दें, कोंकणा सेन शर्मा मशहूर अभिनेता रणवीर शौरी की एक्स पत्नी है। रणवीर शौरी और कोंकणा सेना शर्मा का एक बेटा है। हालाँकि साल 2020 में इन दोनों का तलाक हो गया। रणवीर शौरी इन दोनों बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कौन है OTT का सबसे हाईएस्ट पैड एक्टर? जो एक एपिसोड के वसूलता है करोड़ों रुपए!