हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रेखा जब भी किसी इवेंट, पार्टी, फंक्शन में जाती है तो अपनी मौजूदगी से हर किसी का दिल जीत लेती है। अब हाल ही में उन्हें अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी में स्पॉट किया गया जहां पर उन्होंने अपने खूबसूरत लुक से हर किसी को हैरान कर दिया। बता दे इतनी उम्र में भी रेखा हर अभिनेत्री पर भारी पड़ती हुई नजर आई। खास बात यह है कि इसी बीच रेखा की कुछ तस्वीरें पापुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय के साथ काफी वायरल हो रही है। तो चलिए जानते हैं ऐश्वर्या और रेखा के रिश्ते के बारे में…
एक-दूसरे पर लुटाती हैं जमकर प्यार
दरअसल, रेखा और ऐश्वर्या का रिश्ता बहुत पुराना है और यह दोनों अक्सर एक दूसरे से इतनी ही खूबसूरती से मिलती हुई नजर आती है। कई बार रेखा ऐश्वर्या को अपनी बेटी बता चुकी है तो वही ऐश्वर्या भी रेखा को ‘रेखा मां’ कहकर बुलाती है। जी हां आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी हुई होगी लेकिन कई बार ऐश्वर्या रेखा को अपनी मां बता चुकी है। इन दोनों अभिनेत्री का रिश्ता अक्सर सुर्खियों में भी रहता है और दोनों एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटती नजर आती है। रेखा और ऐश्वर्या का रिश्ता उन दिनों जग जाहिर हुआ था जब रेखा ने ऐश्वर्या को एक खत लिखा था।
खत में लिखी थी ये बातें
दरअसल, साल 2017 में ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में 20 साल पूरे किए थे और इस खास मौके पर रेखा ने ऐश्वर्या को बधाई दी थी और उन्होंने एक स्पेशल लेटर भी लिखा था। रेखा ने ऐश्वर्या के लिए लिखा था कि, “तुम्हारे जैसी महिला उस नदी की तरह होती है जो बगैर किसी बनावट के आगे बढ़ते रहना चाहती है। वो अपनी मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि वो अपनी पहचान खोने नहीं देगी। भले ही लोग ये भूल जाए कि तुमने क्या कहा, तुमने क्या किया, लेकिन लोग कभी ये नहीं भूल पाएंगे कि तुमने लोगों को कैसा एहसास कराया। तुम अपने आप में संपूर्ण हो, तुम्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है।”
उन्होंने आगे लिखा था कि, “बेबी, तुमने एक बहुत लंबा सफर तय किया है। इस सफर में कई रुकवटों को पार किया और फिर ऊंचाई तक पहुंची। तुमने अभी तक सभी रोल बेहतरीन तरीके से निभाए है लेकन मुझे तुम्हारा आराध्या की मां का किरदार सबसे ज्यादा पसंद आता है। तुम्हारे लिए बेइंतहा खुशी की दुआ करती हूं। बहुत सारा प्यार जीती रहो रेखा मां।” बता दे ऐश्वर्या ने भी इस खत का बहुत ही खूबसूरती से जवाब दिया था।
ये भी पढ़ें: ‘हां मैं शराब पीती हूं और ड्रग्स भी लेती रही हूं…’ जब Rekha ने सरेआम कुबूल की थी नशे की बात!