‘हां मैं शराब पीती हूं और ड्रग्स भी लेती रही हूं…’ जब Rekha ने सरेआम कुबूल की थी नशे की बात!

रेखा और अमिताभ ने अपने करियर में करीब 10 फिल्में एक साथ की और इन फिल्मों में काम करने के दौरान यह दोनों एक दूसरे के नजदीक आए थे।

अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली पापुलर एक्ट्रेस रेखा को भला कौन नहीं जानता? रेखा एक ऐसी एक्ट्रेस रही है जिन्होंने हमेशा ही आईकॉनिक किरदार निभाए हैं और उनके किरदार हमेशा सदाबहार रहे हैं। आज भी वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल है। इस बीच हम जानेंगे रेखा के जीवन से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में जब उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया था और एक्ट्रेस ने सरेआम इसको कबूल भी किया था।

रेखा ने झेले कई दर्द
बता दें, 70 साल की रेखा ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने जिससे शादी की वह चंद दिनों में ही उन्हें छोड़कर चला गया। यानी कि, उनके पति मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद रेखा को बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा, इसके बाद रेखा का दिल कई अभिनेताओं पर आया लेकिन किसी ने अंत तक उसका उनके साथ नहीं दिया। मशहूर अभिनेता विनोद मेहरा से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे टॉप अभिनेताओं के साथ रेखा का नाम जुड़ा लेकिन किसी से भी उनकी शादी नहीं हो पाई।

रेखा और अमिताभ ने अपने करियर में करीब 10 फिल्में एक साथ की और इन फिल्मों में काम करने के दौरान यह दोनों एक दूसरे के नजदीक आए, लेकिन साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ उनकी आखिरी फिल्म थी जिसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली। आज भी रेखा सिंगल है।

रेखा ने कुबूल किया था अमिताभ संग रिश्ता
10 अक्टूबर 1956 को भानुरेखा गणेशन का जन्म मद्रासी परिवार में हुआ था। जी हां..रेखा का नाम भानुरेखा है लेकिन आमतौर पर उन्हें रेखा के नाम से जाना जाता है। रेखा की सबसे दिलचस्प बात यह है कि, वह खुले दिल की इंसान ने और अक्सर खुलकर बोलना पसंद करती है। वह जब मशहूर एक्टर सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंची थी तो सारेआम कबूल किया था कि वह अमिताभ बच्चन को पसंद करती है। इसके अलावा उन्होंने अपनी शराब की आदत के बारे में भी खुलासा किया था।

एक्ट्रेस ने बताया था कि, “बेशक, मैं शराब बहुत ज्यादा पीती रही हूं। बेशक, ड्रग्स भी लेती रही हूं। मैं बहुत ही मिलावटी रही हूं और मैं नरक की तरह वासना करती रही हूं। लेकिन क्या कभी किसी ने मुझसे पूछा कि मैं ऐसा क्यों करती हूं? जीवन से मुझे क्या मिला है और क्या नहीं?”

इस दौरान रेखा से जब पूछा गया कि, आपने शादीशुदा इंसान को दिल दिया? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि, “मैंने उन्हें (अमिताभ बच्चन) दिल से चाहा था, लेकिन मैं कभी किसी का घर तोड़कर खुश नहीं रह सकती इसलिए मैंने कभी अपना हक नहीं मांगा और हमेशा उनकी खुशी और सलामती की दुआ करती हूं।”

ये भी पढ़ें: भगवान करें उसे… जब मुकेश अग्रवाल की मां से Rekha को मिली थी बद्दुआ, एक्ट्रेस पर लगाया था कलंक!

Latest Posts

ये भी पढ़ें