बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को भला कौन नहीं जानता? रानी मुखर्जी अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है जिसमें ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘ब्लैक’, ‘चलते-चलते’ और ‘मर्दानी’ जैसी फिल्में शामिल है। उन्होंने हर एक फिल्म में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और दर्शकों का दिल जीता, इसी बीच उन्होंने फिल्म ‘हम तुम’ में सैफ अली खान के साथ काम किया। लेकिन उन्होंने सैफ अली खान के साथ किसिंग सीन देने से इनकार कर दिया। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या था पूरा मामला?
रानी ने कर दिया था इंकार
दरअसल, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ने एक दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम किया। इन दोनों ने फिल्म ‘हम तुम’ में भी काम किया है जो सिनेमाघर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में रानी और सैफ की जोड़ी भी बहुत पसंद की गई और इसके गाने आज भी दर्शक पसंद करते हैं। इसी फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया था जिसके लिए रानी मुखर्जी राजी नहीं थी।
दरअसल, हुआ यूं कि इन दिनों रानी मुखर्जी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा को डेट कर रही थी। ऐसे में जब किसिंग सीन शूट हो रहा था तो रानी अजीब महसूस कर रही थी उन्हें लग रहा था कि कहीं आदित्य चोपड़ा इससे नाराज ना हो जाए इसलिए वह सैफ अली खान को किस करने से इंकार करती रही और किसिंग सीन के दौरान काफी घबरा गई। हालांकि बाद में आदित्य चोपड़ा ने खुद उन्हें समझाया और किस करने के लिए अप्रोच किया।
सीक्रेट तरीके से की थी शादी
इसके बाद रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के बीच बारिश में एक किसिंग सीन फिल्माया गया। बता दे इस बात का खुलासा खुद मशहूर सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में किया था। रानी और सैफ को आखिरी बार ‘बंटी और बबली-2’ में देखा गया था जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। बता दें कई सालों तक डेट करने के बाद आदित्य-रानी मुखर्जी ने शादी रचा ली दोनों की एक बेटी है जिसका नाम आदिरा है।
ये भी पढ़ें: मर्दानी से हिचकी तक, Rani Mukerji के है दीवाने तो OTT पर जरुर देखें उनकी ये दमदार फ़िल्में, नहीं होगी बोरियत!