‘आपने स्कर्ट पहनी होती तो मैं जमीन पर लेट जाता..’ जब महिला एंकर के साथ बेशर्मी पर उतर आए थे Ranbir Kapoor!

रणबीर कपूर जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगे। वह इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के चॉकलेटी अभिनेता रणबीर कपूर को भला कौन नहीं जानता? रणबीर अब तक अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं उनकी फीमेल फोन फॉलोइंग बहुत ही तगड़ी है। रणबीर जब भी किसी इवेंट या पार्टी में शामिल होते हैं तो उनको लेकर लड़कियों के बीच से अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। रणबीर जहां अपनी फिल्मों के लिए सुर्खियों में रहे तो उनकी निजी जिंदगी भी काफी लाइमलाइट में रही। रणबीर कई बार कुछ ऐसा बोलते नजर आए हैं जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है। अब इन दिनों उनका एक बयान भी सुर्खियां लूट रहा है जब उन्होंने एक महिला एंकर से कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब गालियां दी थी। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

बात है पुरानी लेकिन अब लूट रही लाइमलाइट
दरअसल, यह बात उन दिनों की है जब रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘यह जवानी है दीवानी’ के प्रमोशन में जुटे हुए थे। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह अपनी को-स्टार रही दीपिका पादुकोण के साथ इंटरव्यू में शामिल हुए। यहां पर उन्होंने महिला एंकर से ऐसा कुछ कह दिया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया।

दरअसल रणबीर कपूर ने इस दौरान एंकर से अपने स्कूल की बातें शेयर की। उन्होंने स्कूल का एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि, ”जब मैं सेकेंड क्लास में था तो मेरी एक टीचर थीं मिसेज जॉन, वो एक ऐसी टीचर थीं दो अकेली स्कूल में स्कर्ट पहनकर आती थीं। तो एक बार जब वो क्लास ले रही थीं तो मैं उनकी टेबल की नीचे लेट गया और उनके पांव को देखता था।”

इस दौरान एंकर ने जब रणबीर कपूर से सवाल किया कि, वह कितने दूर होते थे? तो रणबीर ने एंकर के पास लेटते हुए कहा कि, ”अगर आप मिसेज जॉन हैं, और आप टेबल पर बैठे हो तो मैं ऐसे आकर बैठ जाता था। तो ये काफी दीवानगी थी, जिसके बाद मिसेज जॉन ने प्रिंसिपल से शिकायत लगाई। मेरे माता-पिता स्कूल आए, मुझे बहुत डांट पड़ी, लेकिन तब से मैं सुधरा नहीं हूं, मैं अभी वही कर रहा हूं। अगर आप अभी स्कर्ट पहने आईं होती, तो मैं यहां लेट जाता।”

लोगों ने खूब किया ट्रोल
बता दे रणबीर कपूर के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें बहुत ट्रोल किया था। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “कितनी बेशर्मी के साथ वह अपना किस्सा शेयर कर रहा है” एक ने कहा कि, “अब समझ में आया कि इसने एनिमल में काम क्यों किया।” इसके अलावा एक अन्य ने कहा कि, “लोग उसके हरासमेंट पर कैसे कैजुअल हंस रहे हैं।”

बता दे रणबीर कपूर जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में नजर आएंगे। वह इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘Animal’ से ज्यादा रोमांचक होगी ‘Animal Park’, जानिए कब से दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरु करेंगे Ranbir 

Latest Posts

ये भी पढ़ें