ये Madhuri का गाना, इसमें मेरा क्या रोल.. कहते हुए जब Neena ने ठुकराया गाना, फिर वही बनी गाने की असली जान

सुभाष भाई द्वारा निर्देशित फिल्म 'खलनायक' में माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं ने काम किया था।

‘चोली के पीछे क्या है, चोली के पीछे..’ यह गाना तो आपने सुना ही होगा? जबरदस्त डांस के साथ-साथ यह गाना माधुरी पर फिल्माया गया है। जब भी यह गाना बजता है तो लोगों के पैर अपने आप ही थिरकने लगते हैं। या यूँ मानिए कि यह गाना दर्शकों का पसंदीदा गानों में से एक है जो हर शादी, पार्टी में सुनने को मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि इस गाने से माधुरी दीक्षित को बड़ी सफलता हाथ लगी थी, लेकिन गाने में मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी थी जिन्होंने एक समय पर इस गाने को रिजेक्ट कर दिया था और वह इस गाने से काफी नाराज भी हो गई थी। तो चलिए जानते हैं आखिर पूरा मांजरा क्या है?

गाने को लेकर हुआ था विवाद
चोली के पीछे क्या है.. यह फिल्म ‘खलनायक’ का गाना है जो उस दौरान बहुत हिट हुआ था। इस गाने के लिरिक्स वल्गर बताए गए थे और इस गाने को लेकर विवाद भी छिड़ गया था। सुभाष भाई द्वारा निर्देशित फिल्म ‘खलनायक’ में माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं ने काम किया था। वही जब यह गाना शूट किया गया तो इसमें नीना को भी ऑफर दिया गया। हालांकि नीना ने यह कहते हुए मना कर दिया कि, यह कोई गाना है क्या? इसमें केवल माधुरी है, इसमें मेरा कोई रोल नहीं।

ऐसे में नीना ने अपने दोस्त सतीश कौशिक को इसके बारे में बताया और उन्होंने कहा कि सुभाष घई तक यह मैसेज पहुंचा दिया जाए कि वह इस गाने के लिए राजी नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि इस गाने पर नीना गुप्ता को बहुत गुस्सा आया था और उन्होंने यह तक कह दिया था कि अच्छी एक्ट्रेस होने के बावजूद मुझे इस तरह का ऑफर दिया गया।

सुभास घई ने खुद की थी नीना से बात
नीना गुप्ता सतीश से कहती है कि, “मैंने सतीश को कहा मना कर दो इस गाने के लिए। मैं कोई डांसर नहीं हूं। दूसरी बात ये गाना मेरा है भी नहीं। ना ही इसमें मेरा पूरा डांस है।”

जब यह बात सुभाष घई को मालूम हुई तो उन्होंने नीना गुप्ता को अपने पास बुलाया और समझाते हुए कहा कि, “तुझे इस गाने से कोई नुकसान नहीं होगा। बहुत फायदा होगा, ये गाना बहुत बड़ा हिट होगा। तू इस गाने को कर ले। फिर मैंने ये गाना कर लिया। मुझे लगा इतने बड़े डायरेक्टर हैं, इतना एक्सपीरियंस है, क्या होगा अगर गाना नहीं भी चलेगा तो मैंने कौन सा इतनी बुरी एक्टिंग की है। मुझे कौन सा नुकसान होगा। इसलिए मैंने कर लिया।”

बस फिर क्या था? नीना गुप्ता इसके लिए राजी हो गई और यह सॉन्ग रिलीज हुआ। यूँ मानो कि इस सॉन्ग ने खलनायक फिल्म को सुपरहिट करा दिया और आज भी यह गाना छाया हुआ है।

ये भी पढ़ें: जब ‘कुली’ के सेट पर बाल-बाल बचे थे Amitabh Bachchan, हो गए थे क्लीनिकली डेड! जानें पूरी घटना

ताज़ा ख़बरें