Amitabh Bachchan से जब पहली बार शराब के नशे में मिले थे Manoj Bajpayee, ऐसा था बिग बी का रियक्शन

मनोज बाजपेयी ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से पहली बार मिलने का अनुभव साझा किया है। एक्टर ने ये भी बताया है कि बिग बी से मिलने के बाद उनका रियक्शन क्या था

When Manoj Bajpayee First Met Big B: बॉलीवुड के सबसे मझे हुए कलाकारों में शुमार होने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी आजकल अपनी फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक वकील का सशक्त किरदार निभाया है। एक्टर ने उसी वकील का किरदार निभाया है जिसने आसाराम बापू के खिलाफ केस लड़ा था। परदे में उसी वकील का किरदार निभाकर एक्टर ने उस वकील का हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है। मनोज बाजपेयी ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने अनुभव को साझा किया है। साथ ही एक डिजीटल चैनल को दिए वीडियो इंटरव्यू में सत्या की कामयाबी और उसके बाद के जश्न का भी जिक्र किया है।

मनोज बाजपेयी ने लल्लनटॉप को दिए अपने एक इंटरव्यू में सत्या की स्क्रीनिंग से जुड़ा जो किस्सा सुनाया है। उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। मनोज बाजपेयी ने बातचीत के दौरान कहा कि सत्या की स्क्रीनिंग के समय डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को खास तौर पर इनवाइट किया था। मैं भी अमित जी से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड था क्योंकि बचपन से हम सब बच्चन साहब की फिल्में देखकर बड़े हुए हैं और उनके बहुत बड़े फैन हैं। अमिताभ बच्चन से मिलने से पहले जब हम लोग राम गोपाल वर्मा की गाड़ी से स्क्रीनिंग वेन्यू पर आ रहे थे, तो उनकी गाड़ी में रखे वोडका को पी गया। मैं फिर नशे में हो गया।

एक्टर ने आगे बताया कि जब फिल्म खत्म होने वाली थी, तब राम गोपाल वर्मा आए और कहा चलो बच्चन साहब में मिलते हैं। क्योंकि मैं नशे में था इस लिए मिलने से मना कर दिया। जब फिल्म खत्म हुई सब लोग बाहर निकलने लगे तो खालिद साहब ने मुझे कार से धक्का दे दिया कि जाओ मिलकर आओ। मनोज बाजपेयी ने कहा कि फिर मेरी समझ में कुछ नहीं आया और मैं फिर वाशरूम में चला गया। जब मैं बाहर आया तो अभिषेक बच्चन मुझसे मिले, मैं उनसे बातें करने लगा, पिर मुझे ऐसा लगा कि मेरे पीछे कोई खड़ा है। मेरी हिम्मत नहीं हो रही थी कि मैं पीछे मुड़कर बच्चन साहब को देखूं।फिर मैंने बच्चन साहब के सीने तक देखा लेकिन आँखों में आँख नहीं मिला पा रहा था। पर बच्चन साहब ने मुझे गले लगा लिया।

अमिताभ बच्चन के गले लगाने के बाद मैं थोड़ा सा सहज हुआ, उन्होने मुझे क्या कहा ये मुझे याद ही नहीं रहा। वो बड़े ही गर्मजोशी से मिले थे। उनका इस तरह से मिलना फिर से मुझे उनका दीवाना बना दिया, मैं उनका कायल हो गया। आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी ने सत्या में भीखू महात्रे का किरदार निभाया था। अंडरवर्ल्ड बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।

ये भी पढ़े: Zeenat Aman अपने माता पिता की ग़लत जानकारी देने पर भड़कीं, बोली पब्लिश करने से पहले चेक करें फैक्ट्स

ताज़ा ख़बरें