जब डूबते हीरों को बचाने के लिए पानी में कूदी थीं Karishma, को-एक्टर के खातिर लगा दी थी जान की बाजी!

हरीश कुमार अपने करियर में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को भला कौन नहीं जानता। करिश्मा कपूर अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। इसके अलावा उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। बता दे करिश्मा कपूर, गोविंदा, सुनील शेट्टी, सनी देओल, जैकी श्रॉफ समेत तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा कर चुकी है और उनकी जोड़ी भी हर किसी के साथ पसंद की गई। इसी बीच हम आपको बताएंगे करिश्मा कपूर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जब उन्होंने अपने को-एक्टर हरीश की जान बचाई थी। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

डेब्यू फिल्म के दौरान हुई थी घटना
दरअसल ये घटना उस दौरान की है जब करिश्मा कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की थी और वह पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ जाने-माने अभिनेता हरीश मुख्य किरदार में थे। फिल्म के सीन के मुताबिक करिश्मा कपूर पानी में डूब जाती है जिसके बाद उन्हें हरीश बचाते हैं। सीन शूट होने के बीच ही कुछ ऐसा हुआ की करिश्मा तो बच गई लेकिन अभिनेता डूबने लगे। इसके बाद करिश्मा को ये समझ में आया कि उनका एक्टर डूब रहा है इसके बाद उन्होंने सीन करना छोड़ दिया और अभिनेता की जान बचाने लगी। इसका खुलासा खुद हरीश कुमार ने किया था।

एक्टर ने किया खुलासा
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि, “करिश्मा को बचाने के लिए मैं कूदा लेकिन रियलिटी में करिश्मा ने मुझे बचाया। क्योंकि मुझे स्विमिंग नहीं आती थी। सच में मैं थोड़ी देर में ही डूबने लगा, डूब ही गया था और सबको लगा प्रैंक कर रहा है। फिर करिश्मा ने मुझे पकड़ा, उसको लगा की सच में मैं डूब रहा था, मैंने उनके कपड़े पकड़ लिये थे।” बता दे हरीश कुमार अपने करियर में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।

इन फिल्मों का हिस्सा रहे हरीश
इसके बाद वह ‘हीरो नंबर वन’, ‘कुली नंबर वन’, ‘मुकदमा’, ‘छोटा चेतन’ और ‘तिरंगा’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बने। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल, कनाडा, तेलुगू फिल्मों भी काम किया। हालांकि करियर के पीक पर उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ दिया।

इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया था कि, “मैंने शोबिज पर्सनल कारणों से छोड़ा है, जिसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं। मुझे पीठ में बड़ी चोट लगी, जिसके कारण मुझे बिस्तर पर रहना पड़ा, जो मेरे लिए शोबिज छोड़ने का कारण भी बना।” हरीश को आखरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘आ गया हीरो’ में देखा गया था।

ये भी पढ़ें: जब इंटिमेट सीन को लेकर खूब रोईं थीं Shabana Azmi, सरेआम शशि कपूर ने लगाई थी फटकार, तब हुई राजी!

ताज़ा ख़बरें