फिल्मी दुनिया एक ऐसी दुनिया है जिसके सितारे अपने काम के लिए तो चर्चा में रहते ही बल्कि अपनी निजी जिंदगी के कारण भी खूब लाइमलाइट लूटते हैं। आज हम बात करेंगे इंडस्ट्री एक ऐसी अदाकारा के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। एक्ट्रेस ने अपने पति को लेकर भी कई खुलासे किए थे जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग दंग रह गए थे। तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में…
अभिषेक से हुई थी करिश्मा की सगाई
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 90s के दौर की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बारे में। करिश्मा कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे टॉप अभिनेताओं के साथ उन्होंने स्क्रीन साझा की। इसी बीच उन्होंने मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन से सगाई कर ली हालांकि किसी कारणवश इन दोनों का रिश्ता टूट गया। अभिषेक से अलग होने के बाद साल 2003 में करिश्मा कपूर ने मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचा ली। इसके बाद उनके घर दो बच्चों का जन्म हुआ लेकिन इसी बीच साल 2016 में करिश्मा कपूर और संजय कपूर का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।
करिश्मा ने लगाए थे गंभीर आरोप
बता दे तलाक के बाद करिश्मा कपूर ने अपने पूर्व पति संजय कपूर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिन्हें जानने के बाद इंडस्ट्री में हलचल पैदा हो गई थी तो वहीं कई लोग इस पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। करिश्मा के मुताबिक, शादी के बाद जब वह अपने पति के साथ हनीमून पर गई तो उन्होंने ऐसी घटना का सामना किया जिसे वे सपने में भी नहीं सोच सकती। करिश्मा ने बताया था कि उनके पति संजय कपूर चाहते थे कि करिश्मा उनके दोस्तों के साथ रात बिताए। जब करिश्मा ने इससे इनकार कर दिया तो उनके पति संजय ने उन्हें खूब मारा था, लेकिन इस दौरान करिश्मा कपूर अपनी शादी बचाने के लिए चुप रही।
इसके बाद करिश्मा ने बताया था कि जब वह पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी तो उनकी सास ने उन्हें ऐसी ड्रेस गिफ्ट की थी जो उन्हें फिट नहीं आई थी इसके बाद उन्होंने ड्रेस नहीं पहनी तो संजय कपूर ने उन्हें थप्पड़ मारा। वही जब संजय कपूर से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने इस तरह के आरोपों को झूठा करार दिया और साथ यह कहा कि करिश्मा कपूर ने उनसे पैसों के लिए शादी की। हालाँकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो करिश्मा और संजय ही जानते हैं लेकिन उन दिनों मीडिया में इस तरह की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
ये भी पढ़ें: जब डूबते हीरों को बचाने के लिए पानी में कूदी थीं Karishma, को-एक्टर के खातिर लगा दी थी जान की बाजी!