हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस कहीं जाने वाली रेखा को भला कौन नहीं जानता? रेखा एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी। जहां उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई तो वही उनकी निजी जिंदगी भी किसी से छुपी नहीं है। आपने अमिताभ बच्चन और रेखा के किस्से तो बहुत पढ़े होंगे, लेकिन आज हम आपको बताएंगे रेखा और जितेंद्र की प्रेम कहानी के बारे में…
इस फिल्म के सेट पर बढ़ी थी नजदीकियां
दरअसल, बात उन दिनों की है जब रेखा और जितेंद्र ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था और इन दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया। कहा जाता है कि इन फिल्मों में काम करने के दौरान रेखा और जितेंद्र एक दूसरे के नजदीक आ गए, लेकिन जब जितेंद्र से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने रेखा को सिर्फ अपना टाइमटाइम पास बता दिया था जिसके बाद रेखा बुरी तरह टूट गई थी और उन्होंने अभिनेता से दूर रहने का फैसला कर लिया था।
रिपोर्ट की माने तो ‘बेचारे’ फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा और जितेंद्र एक दूसरे को डेट करने लगे थे लेकिन यहीं पर किसी से रेखा ने सुन लिया था कि जितेंद्र तो सिर्फ उन्हें टाइम पास के तौर पर देखते हैं। कहा जाता है कि इस घटना के बाद रेखा बुरी तरह टूट गई थी और मेकअप रूम में जाकर खूब रोई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा फैसला लिया और जितेंद्र कपूर से अलग हो गई।
इनके साथ भी जुड़ा रेखा का नाम
बता दें, रेखा का नाम विनोद मेहरा अमिताभ बच्चन जैसे कई कलाकारों के साथ जुड़ा। वही मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ उनकी शादी हुई थी लेकिन उनके पति डिप्रेशन में थे और इसी बीच 2 अक्टूबर 1990 को उन्होंने आत्महत्या कर ली। पति की आत्महत्या के बाद रेखा को खूब आलोचना का सामना करना पड़ा और इसके बाद उन्होंने किसी से शादी नहीं की। बता दे रेखा अभी भी सिंगल है और बहुत ही खूबसूरत तरीके से अपना जीवन जी रही है।
ये भी पढ़ें: ‘हां मैं शराब पीती हूं और ड्रग्स भी लेती रही हूं…’ जब Rekha ने सरेआम कुबूल की थी नशे की बात!