जब Aamir Khan जैसे अच्छे अभिनेता ने अपनी इन फिल्मों में ओवरएक्टिंग की 

आमिर खान बॉलीवु के ऐसे मेगास्टार हैं जिन्होंने हर किस्म की फिल्में की हैं, लेकिन उन्होंने कई बार अपनी फिल्मों में ओवरएक्टिंग भी की है।

When good actor like Aamir Khan overacted in these films: बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान जोकि पिछले 25 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। इन बीते सालों में आमिर ने एक से एक बेहतरीन और मनोरंजक फिल्में दी हैं। आमिर कंटेंट ड्राइवन फिल्मों से लेकर मासी फिल्में दी हैं। आमिर की फिल्मों का कंटेंट और उनकी एक्टिंग हमेशा ही बेहतरीन होती है। लेकिन बॉलीवुड के इस मेगास्टार ने भी अपने करियर में कई बार-बार ओवरएक्टिंग भी की है, उनकी ओवरएक्टिंग को लेकर फिल्म क्रिटिक्स और इंडस्ट्री के लोगों ने खुलकर तंज भी कसा है। तो आज हम बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बतायेंगे, जिसमें उन्होंने भर-भर के ओवरएक्टिंग की थी। 

आमिर खान की वो फिल्में जिनमें उन्होंने काफी ओवरएक्टिंग की: 

1.लाल सिंह चड्ढा: साल 2022 में आई आमिर खान की इस फिल्म को लेकर उनका सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ा था। इस फिल्म में आमिर खान ने काफी ज्यादा ओवरएक्टिंग की थी। इस फिल्म में आमिर की डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्सप्रेशन तक सभी ही काफी ओवर थे। साउथ के प्रतिभाशाली निर्देशक ने भी इस फिल्म में आमिर खान की ओवरएक्टिंग के बारे में उनके भाई मंसूर खान को बताया था। एस एस राजामौली ने मंसूर खान से कहा था कि-ओवरएक्टिंग लग रही है। हालांकि, आमिर ने खुद माना कि इस फिल्म में उन्होंने थोड़ा ओवर परफॉर्म कर दिया था। 

2.मेला: धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित साल 2000 में आई इस फिल्म में आमिर खान समेत सभी एक्टर्स ने काफी ओवरएक्टिंग की थी। इस फिल्म में आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान ने भी काम किया था। इस फिल्म में आमिर के कैरेक्टर को काफी बेकार ढंग से लिखा गया था, शायद इसीलिए इस फिल्म में वे अपनी लय में नजर नहीं आए थे। यह भी माना जाता है कि आमिर इस फिल्म को करना ही नहीं चाहते थे, लेकिन उन्हें अपने छोटे भाई फैजल खान के चलते यह फिल्म करनी पड़ी थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। 

3.तुम मेरे हो: इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट जूही चावला थी। इस फिल्म को साल 1990 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में आमिर खान ने सपेरे का किरदार निभाया था। इस फिल्म में भी आमिर ने काफी ओवरएक्टिंग की थी। इस फिलम को लेकर आमिर पर काफी मीम भी बनते हैं। 

ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने बड़े पर्दे पर अपनी वापसी को लेकर बोला, अभी यंग लोगों को लिए प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा हूं

ताज़ा ख़बरें