जब Rekha के खातिर Amitabh ने कर दी थी शख्स की पिटाई, सेट पर हुआ था जमकर हंगामा! जानें मामला?

रिपोर्ट की माने तो रेखा और अमिताभ बच्चन ने करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया, लेकिन कभी भी इनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया।

जब-जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र होता है तब-तब अमिताभ बच्चन और रेखा की अधूरी प्रेम कहानी का नाम जरूर सामने आता है। जी हां.. इंडस्ट्री का सबसे पावरफुल कपल आज भले ही एक दूसरे से अलग है लेकिन एक वक्त ऐसा था जब यह दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे, लेकिन समय की मार ने इन्हें एक दूसरे से अलग कर दिया। आज हम जानेंगे अमिताभ बच्चन और रेखा से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जब अमिताभ रेखा के खातिर एक शख्स से सेट पर भीड़ गए थे और उसकी पिटाई कर दी थी। तो चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

क्या हुई थी घटना?
दरअसल, बात साल 1978 की है जब अमिताभ बच्चन और रेखा ने फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ में एक साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में चल रही थी। कहा जाता है की शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे और इसी भीड़ में एक शख्स ने रेखा पर भद्दा कमेंट कर दिया था। इस दौरान सेट वालों ने इस शख्सों को समझाया लेकिन वह फिर भी नहीं माना।

इसके बाद उसने दोबारा रेखा पर कुछ ऐसा कमेंट किया जिसे सुनने के बाद अमिताभ बच्चन भड़क उठे और उन्होंने सरेआम सेट पर शख्स की पिटाई कर दी। बता दें, इस बात का खुलासा यासीन उस्मान द्वारा लिखित रेखा की जीवनी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया गया था। कहा जाता है कि घटना के बाद अमिताभ और रेखा का नाम काफी लाइमलाइट में आ गया था।

जया से हुई अमिताभ की शादी
रिपोर्ट की माने तो रेखा और अमिताभ बच्चन ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन कभी भी इनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया। दरअसल, इसी बीच अमिताभ बच्चन ने जया से शादी कर ली और रेखा से दूर हो गए। वही रेखा आज भी सिंगल है।

रेखा ने एक इंटरव्यू में अमिताभ संग रिश्ते से इंकार कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि, “सोचिए मैं उस शख्स को नहीं बता पाई कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं। मैं ये महसूस नहीं कर पाई कि उस शख्स पर क्या बीत रही है।”

ये भी पढ़ें: जब एक शर्त के पीछे रातोंरात कर ली Amitabh-Jaya ने शादी, सुबह होते ही छोड़ दिया था देश!

ताज़ा ख़बरें