Kishore Kumar के इस गाने को गुनगुना कर जब पूर्व क्रिकेटर Virendra Sehwag ने स्टेडियम में कर दी थी चौकों छक्कों की बारिश

मजेदार बात ये है कि इस दौरान वीरेंद्र सहवाग किशोर कुमार का गाया एक गाना गुनगुना रहे थे और मैदान पर चौकों व छक्कों की बारिश कर रहे थे। सहवाग की इस बैटिंग से राहुल द्रविड़ भी खुश थे

Virendra Sehwag On Kishore Kumar Song: हिंदी सिनेमा के हरफनमौला कलाकारों में गायक अभिनेता किशोर कुमार की गिनती होती है। किशोर कुमार न सिर्फ एक अच्छे अभिनता और गायक बल्कि एक उम्दा संगीतकार और फिल्म प्रोड्यूसर भी थे। किशोर कुमार के गाये गाने आज के जेनरेशन के लिए किसी सबक से कम नहीं है। बात जब क्रिकेट की आती है, तो हिंदी सिनेमा के साथ उसका रिश्ता अपने आप ही जुड़ जाता है। दोनों ही क्षेत्रों में ग्लैमर होने की वजह से एक दूसरे से कनेक्शन आसानी से हो जाता है, लेकिन यहां आज एक ऐसी घटना की बात हम करेंगे। जिसका ताल्लुक किसी ग्लैमर से नहीं है। बल्कि एक पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी से जुड़ा हुआ है। जिसने किशोर कुमार के एक गाना गुनगुनाते हुए स्टेडियम में चौकों व छक्कों की बारिश कर दी थी।

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। जो किशोर कुमार के सबसे बड़े फैन हैं। वीरेंद्र सहवाग ने एक अवार्ड शो के दौरान गायक सोनू निगम से इस किस्से का खुलासा किया था। वीरेंद्र सहवाग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल खूब वायरल हो रहा है। वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई में हुए एक टेस्ट मैच के दौरान हुए वाक्ये को इस वीडियो में बता रहे हैं। उनके मुताबिक वो एक टेस्ट मैच के दौरान राहुल द्रविड के साथ बैटिंग कर रहे थे। एक छोर से राहुल जमे थे तो दूसरे छोर से सहवाग धमाकेदार बैटिंग कर रहे थे।

मजेदार बात ये है कि इस दौरान वीरेंद्र सहवाग किशोर कुमार का गाया एक गाना गुनगुना रहे थे और मैदान पर चौकों व छक्कों की बारिश कर रहे थे। सहवाग की इस बैटिंग से राहुल द्रविड़ भी खुश थे। पर अचानक सहवाग ने चौका व छक्का मारना बंद कर दिया। इसे राहुल द्रविड़ हैरान हो गए। राहुल ने फिर सहवाग से पूछा क्या हो गया। तू इतना शांत कैसे हो गया। अभी तक तो विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहा था। अब सहवाग कैसे बताए कि वो किशोर दा का जो गाना गा रहे थे वो भूल गए हैं। इसलिए चौका और छक्का नहीं लग रहा है। वीरेंद्र सहवाग ने इसके बाद ड्रिंक ब्रेक में अपना आइपैड मंगवाकर उस गाने की लाइन को फिर से याद किया। जिसकी वजह से मैच भी थोड़ी देर तक रूका था।

किशोर दा के गाने को यादकर सहवाग ने फिर मैदान में रनों की बारिश कर दी। इस मैच में उन्होने तिहरा शतक ठोंक दिया था। लेकिन मैच ड्रॉ हो गया था। जानते हैं कि किशोर कुमार का वो गाना कौन सा था। वो था चला जाता हूं किसी की धुन में। ये गाना फिल्म मेरे जीवन साथी का है। जिसे अपने संगीत से सजाया है आरडी बर्मन ने और किशोर दा की बेहतरीन आवाज़ में फिल्माया गया राजेश खन्ना और अभिनेत्री तनुजा पर। ये गाना उस जमाने में बहुत बड़ा हिट था। आझ भी इस गाने और किशोर दा के दीवानों की कोई कमी नहीं है।

ये भी पढ़े: Mahesh Babu, Bellamkonda Sreenivas और Jr. NTR समेत साउथ के  ये एक्टर्स बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं

Latest Posts

ये भी पढ़ें