इंडस्ट्री का वो सुपरस्टार जिससे खतरे में आ गया था Amitabh-Rajesh Khanna का स्टारडम, सताने लगा था करियर खत्म होने का डर!

इस हीरो ने अपने करियर की शुरुआत विलेन और डाकू के किरदार से की थी लेकिन जब इन्होंने हीरो के रूप में काम किया तो लोगों ने ने इतना पसंद किया कि यह ज्यादातर फिल्मों में फिर हीरो ही नजर आए।

यदि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे बड़े स्टार की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना और धर्मेंद्र जैसे सितारों का नाम सामने आता है, लेकिन इन सबके अलावा भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसे अभिनेता ने दस्तक दी थी जिसने हर किसी के पसीने छुड़ा दिए थे। जी हां बतौर विलेन इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की लेकिन हीरो बनकर इन्होंने ऐसी धाक जमाई की इंडस्ट्री में हर कोई इनका स्टारडम देखकर हैरान रह गया था। तो चलिए जानते हैं कौन है यह अभिनेता?

कौन था ये सुपरस्टार?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विनोद खन्ना के बारे में। जी हां.. विनोद खन्ना ने यूं तो अपने करियर की शुरुआत विलेन और डाकू के किरदार से की थी लेकिन जब इन्होंने हीरो के रूप में काम किया तो लोगों ने इतना पसंद किया कि यह ज्यादातर फिल्मों में फिर हीरो ही नजर आए। वही अमिताभ बच्चन के साथ इन्होंने करीब 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया जिसमें ‘हेरा फेरी’, ‘जमीर’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘परवरिश’ जैसी फिल्में शामिल है।

इन दिनों अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और राजेश खन्ना काफी लाइमलाइट में थे। यह अपने दौर के सुपरस्टार कहे जाते थे लेकिन कहा जाता है कि विनोद खन्ना एक ऐसे अभिनेता रहे हैं जिन्होंने इन सभी अभिनेताओं को जोरदार टक्कर दी।

करियर के पीक पर छोड़ दिया बॉलीवुड
कहा जाता है कि विनोद खन्ना का स्टारडम देखकर कई बार अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना भी झेप गए थे। उन्हें लगा था कि उनका करियर ठप ना हो जाए। जी हां.. विनोद खन्ना को लेकर अक्सर यह कहा जाता है कि यदि वह ओशो की राह पर नहीं निकलते तो अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे स्टार से भी बड़े सुपरस्टार बनते, लेकिन करियर के पीक पर ही विनोद खन्ना ने ओशो की राह पकड़ ली और अपनी लाइमलाइट को छोड़कर वह ओशो के आश्रम में रहने चले गए।

यहीं से विनोद खन्ना का कैरियर डगमगा गया। कई सालों तक वह ओशो के आश्रम में रहे जहां पर उन्होंने बाथरूम धोए, वॉचमैन और माली की तरह काम किया। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर से अपने एक्टिंग दुनिया की तरफ रुख किया लेकिन फिर वह दोबारा अपना स्टारडम नहीं पा सके। इसी बीच विनोद खन्ना इस दुनिया को अलविदा कह गए।

ये भी पढ़ें: Madhuri ही नहीं इस हसीना संग भी ‘किसिंग सीन’ करते वक्त खुद पर काबू नहीं कर पाए थे Vinod Khanna!

Latest Posts

ये भी पढ़ें