Blackout के ट्रेलर में दिखा Vikrant Massey, Sunil Grover और Mouni Roy का धमाल, इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

12वीं फेल के बाद अब विक्रांत मैसी अपनी अगली फिल्म ब्लैकआउट को लेकर तैयार हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है पर ये फिल्म थिएटर नहीं बल्कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है

Vikrant Massey & Mouni Roy Shine In Blackout Trailer Release: फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी फिर से धमाल मचाने जा रहे हैं। 12वीं फेल की जबरदस्त कामयाबी के बाद विक्रांत ने कई फिल्में साइन की थी और अब इसी कड़ी में उनकी अगली फिल्म ब्लैकआउट अब रिलीज को तैयार है। इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में विक्रांत के अलावा सुनील ग्रोवर और मौनी रॉय व दूसरे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। सभी ने अपनी अदाकारी से खूब प्रभावित किया है। 2 मिनट 40 सेंकेंड के ट्रेलर में चोर पुलिस और सस्पेंस का जबरदस्त तड़का लगाया गया है।

ट्रेलर की शुरूआत एक एक्सीडेंट से होती है और फिर वहां विक्रांत मैसी पहुंच जाते हैं। एक्सीडेंट हुई गाड़ी में करोड़ों के आभूषण व कुछ कैश रहते हैं जिसे बक्से में भरकर विक्रांत मैसी फरार हो जाते हैं। इस दौरान रास्ते में गाना गाते हुए जा रहे विक्रांत से सुनील ग्रोवर व दूसरे लोग मिलते हैं और लिफ्ट मांगकर विक्रांत को परेशान करते हैं। भागते भागते फिर पुलिस सभी के पीछे पड़ जाती हैं और दोनों तरफ से गोलियां भी चलने लगती है। चोर पुलिस के इस खेल में अब कौन जीतेगा, ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा, पर ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है। जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि एक नॉर्मल सफर को Suffer बनाना कोई इनसे सीखे।

ब्लैकआउट फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जिया सिनेमा पर 7 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक देवांग भावसार हैं जबकि ज्योति देशपांडे ने इसे प्रोड्यूस किया है। ब्लैकआउट के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी द साबरमती रिपोर्ट में भी नजर आने वाले हैं। जो 2002 के गोधरा दंगे की घटना पर आधारित है।

ये भी पढ़े: ‘सचिव जी’ से लेकर ‘प्रधान जी’ तक, ‘पंचायत-3’ के एक एपिसोड के लिए किसने वसूली कितनी फ़ीस?

Latest Posts

ये भी पढ़ें