नाना पाटेकर हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता है। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और शानदार किरदार निभाए। अपनी फिल्मों की तरह ही नाना अपने निजी जिंदगी के लिए भी काफी सुर्खियों में रहे। उनका नाम उन दिनों काफी सुर्खियों में रहा जब मशहूर निर्देशक चोपड़ा के साथ उनकी सेट पर ही लड़ाई हो गई थी। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
परिंदा के सेट पर हुआ था हंगामा
दरअसल, नाना पाटेकर ने विधु विनोद चोपड़ा के साथ फिल्म ‘परिंदा’ में काम किया था। नाना पाटेकर ने हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका परिंदा के डायरेक्टर के साथ बहुत झगड़ा हुआ करता था। अब इस पर पहली बार विधु विनोद चोपड़ा ने भी नाना पाटेकर के साथ हुए अपनी लड़ाई का खुलासा किया।
उन्होंने नाना पाटेकर के साथ हुई झगड़े का खुलासा करते हुए कहा कि, “मैंने नाना को पुरुष नाम के प्ले में देखा था और यह कहना बहुत जरूरी है, लेकिन उन दिनों, मैं कभी गाली नहीं देता था। मैं कश्मीर का एक बहुत ही अच्छा लड़का था। लेकिन नाना की वजह से यह सब बदल गया। जब भी मैं किसी सीन में उसे डायरेक्ट करता था वो गाली दे देता था। मुझे हैरानी होती थी कि मैं उसे कैसे डायरेक्ट करूंगा। तो, तभी मैंने उसे वापस गाली देना शुरू कर दिया। मैंने केवल इसलिए गालियां देना शुरू कर दिया क्योंकि मुझे नाना को डायरेक्ट करना था।”
सीन के पहले खूब हुई थी लड़ाई
विधु विनोद चोपड़ा ने एक सीन का जिक्र करते हुए बताया कि, “फिल्म में एक सीन था जिसमें नाना अपनी पत्नी की मौत के बाद पूछता है कि क्या उसकी आंखों में आंसू हैं? हम पूरा-पूरा दिन शूटिंग करते थे और ये देर शाम की बात है। नाना ने बोल दिया कि वो बहुत थक गया है और घर जा रहा है। मैंने उसे कहा कि जो नुकसान होगा उसका भुगतान तुम करोगे तो उसने मुझे गाली देना शुरू कर दिया। वह मुझे गालियां देने लगा, मैंने भी गाली दी और हाथापाई में मैंने उसका कुर्ता फाड़ दिया। सेट पर मौजूद पुलिस वालों ने कहा, हम आपकी सुरक्षा के लिए यहां हैं, और आप आपस में लड़ रहे हैं।”
कहा जाता है किसके बाद नाना पाटेकर ने अपना सीन अच्छे से दिया और फिर यह सीन बहुत अच्छा भी हुआ। इसके बाद नाना और विधु विनोद चोपड़ा ने एक-दूसरे से माफी मांग ली थी और अंत में सब ठीक हो गया था।
ये भी पढ़ें: ‘एक टेक के बाद दूसरा टेक नहीं देते थे Rishi, सेट पर देते थे खूब गालियां…’ Nana Patekar ने बताई सच्चाई!