Animal को पीछे छोड़ Vicky Kaushal की Sam Bahadur ने तोड़ा Jawan का रिकॉर्ड, IMDB ने दी हाईएस्ट रेटिंग

हर शुक्रवार की तरह इस शुक्रवार भी सिनेमाघरों में रणबीर कपूर और विकी कौशल की फिल्में रिलीज हुई हैं। दोनों को फिल्म क्रिटिक्स अच्छे रिव्यू दे रहे हैं। तो वहीं आईएमडीबी ने भी इन फिल्मों को अच्छी रेटिंग्स दी है

Vicky Kaushal’s Sam Bahadur Scores Impressive Ratings: मायानगरी में हर शुक्रवार सितारों की किस्मत का फैसला होता है। हर शुक्रवार की तरह इस शुक्रवार को भी फिल्मों की रिलीज का सिलसिला जारी है। ये शुक्रवार सबसे अहम इसलिए है कि रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल और मेघना गुलजार की मास्टरपीस सैम बहादुर रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों को मुंबई में भरपूर दर्शक मिले। फिल्म क्रिटिक्स ने भी एनिमल और सैम बहादुर को काफी अच्छे रिव्यू दिए हैं और दर्शको ने भी दोनों ही फिल्मों को भरपूर प्यार दिया है। कुछ को एनिमल में रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस सबसे दमदार लगी। तो दर्शकों के एक वर्ग ने विकी कौशल के अभिनय को जमकर सराहा है।

इस बीच अगर आईएमडीबी रेटिंग्स की बात करें, तो रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल ने जवान को कड़ी टक्कर दी है। जवान को जहां आईएमडीबी को रिलीज के बाद 8.8 रेटिंग्स मिली थी। वहीं एनिमल को अभी तक 8.6 रेटिंग मिली है। रेटिंग्स के मामले में विकी कौशल की सैम बहादुर ने जवान और पिछली रिलीज फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आईएमडीबी पर 9.1 की रेटिंग्स हासिल की है। हालाकि ये रेटिंग्स प्वाइंट ऊपर नीचे होता रहता है। पर एनिमल के मुकाबले सैम बहादुर को हाईएस्ट रेटिंग्स मिलना इस बात का प्रमाण है कि लोग अच्छी फिल्में देखना चाहते हैं। आईएमडीबी ने एक जनवरी 2023 से 6 नवंबर 2023 तक रिलीज टॉप 10 फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है। जिसमें जवान सबसे ऊपर है।

हालाकि रणबीर कपूर,बॉबी देओल,अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल में भी कलाकारों ने दमदार प्रदर्शन किया है लेकिन वायलेंस की वजह से शायद ये फिल्म रेटिंग्स के मामले में सैम बहादुर से पीछे रह गई है। सैम बहादुर एक बायोपिक फिल्म है। जो सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। विकी ने मानेकशॉ के किरदार को परदे पर जीवंत कर दिया है। दर्शकों के मुताबिक विकी अपने रोल में कभी भी ये फीलिंग नहीं आने देते हैं कि वो एक कलाकार हैं। परदे पर उन्हे देखकर हूबहू मानेकशॉ ही नजर आते हैं और एक कलाकार के लिए इस तरह की तारीफ मिलना, वाकई में दिलचस्प है।

सैम बहादुर में विकी कौशल के अलावा फातिमा सना शेख ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा किया है। जबकि सान्या मल्होत्रा विकी कौशल की वाइफ के किरदार में है और गोविंद नामदेव ने सरदार पटेल का रोल बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया है। कुछ मिलाकर कहें, तो निर्देशक मेघना गुलजार ने अपना काम बाखूबी किया है और डायरेक्शन में उन्हे पूरे अंक दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े: Koffee With Karan 8 के नये एपिसोड में Rani Mukerji और Kajol खोलेंगी Karan के कई राज़, नया प्रोमों मचा रहा है धमाल

ताज़ा ख़बरें