Vicky Kaushal ने Sara Ali Khan की रियल लाइफ की खोली पोल, बोले जब ये झगड़ा करती है तो फिल्म के डायलॉग उर्दू लगते हैं

फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में विकी कौशल और सारा अली खान द कपिल शर्मा शो में गए थे। इन दोनों का ये एपिसोड कल प्रसारित होने वाला है। इससे पहले इस शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखने के लिए प्रोमो जारी किया है

Vicky Kaushal Reveals Sara Ali Khan’s Real Fight: अदाकार विकी कौशल और अदाकारा सारा अली खान आजकल अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म जरा हटके जरा बचके आज सिनेमाघरों में रिलीज भी हो गई है और दर्शकों का रिस्पॉन्स भी इस फिल्म को लेकर सामने आ गया है। फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर खरा नहीं उतर पाई है। अपने आपको सबसे बड़ा फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने इस फिल्म को ब्लॉकडस्टर बताया है। कमाल आर खान के मुताबिक ओवरसीज मार्केट ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है और मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म के सिर्फ दो शो चल रहे हैं।

इससे पहले इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में विकी कौशल और सारा अली खान द कपिल शर्मा शो में गए थे। इन दोनों का ये एपिसोड कल प्रसारित होने वाला है। इससे पहले इस शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखने के लिए प्रोमो जारी किया है। जिसमें सारा और विकी एक दूसरे के राज खोलते नजर आ रहे हैं। इससे पहले वाले शो में विकी ने सारा के तौलिये वाला राज खोला था और अब वो सारा का एक और राज खोलते नजर आ रहे हैं।

पहले कपिल शर्मा सारा से कहते हैं कि फिल्म जरा हटके जरा बचके के ट्रेलर में सारा तो पति से झगड़ा करते हुए बहुत अनाप सनाप बोलती नजर आती हैं बोलती है कि मैं अपने बाल खोल दूं, तो लड़कों की लाइन लग जाएगी। इस पर विकी कौशल कपिल को रोकते हुए कहते हैं कि अरे पाजी ये तो कुछ भी नहीं है। असल जिंदगी में इसकी लड़ाई देखो, तो ये जो फिल्म के फाइट सीन में संवाद नजर आ रहे हैं ना, ये सारे संवाद उर्दू बन जाते हैं।

वैसे अगर दोनों के फिल्म करियर को देखे, तो एक हिट फिल्म की सख्त जरूर है। सारा की इससे पहले दो फिल्में अतरंगी रे और गैसलाइट सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी। जिसका रिस्पॉन्स भी अच्छा नहीं रहा। तो वहीं विकी कौशल की बात करें, तो विकी की भी पिछली फिल्म ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी। विकी का भी फिल्म उरी के बाद से कोई खास जलवा फिल्मी परदे पर देखने को नहीं मिला है। अब देखना ये है कि जरा हटके जरा बचके सिनेमाघरों में पहले दिन कितना कारोबार कर पाती है।

ये भी पढ़े: Sanjay Dutt ने Mumbai Airport पर दिखाया पुराना Attitude, सेल्फी ले रहे फैन को दिया धक्का, फैन्स बोले रियल खलनायक

Latest Posts

ये भी पढ़ें