Sanjay Dutt Pushes A Fan At Mumbai Airport: बॉलीवुड में संजय दत्त उर्फ संजू बाबा का स्वैग अलग ही है। संजू बाबा हाल ही में मुंबई एअरपोर्ट पर नजर आए। जहां वो काले कुर्ता में बिल्कुल ही अलग अंदाज़ में दिख रहे थे। वैसे अगर संजू बाबा के फिल्मी वर्क की बात करें, तो वो जल्दी ही हमें घुड़चढ़ी और शाहरूख खान की फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं। संजय दत्त जब एअरपोर्ट पर दिखे,तो कई सारे फैन्स ने उन्हे घेर लिया और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे। इस बीच सेल्फी ले रहे एक फैन को संजय दत्त से हाथ से धक्का देकर अपने से दूर कर दिया। संजू बाबा ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
संजय दत्त द्वारा फैन्स को धक्का देते हुए ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जहां यूजर्स संजू बाबा के इस व्यवहार पर नाराजगी जता रहे हैं। एक ने लिखा है कि सर फैन को धक्का दे रहे हैं। तो वहीं एक अन्य ने लिखा है कि बाप रे इतना घमंड। एक दूसरे ने लिखा है कि खलनायक। एक और यूजर ने ये लिखते हुए संजू बाबा पर निशाना साधा है कि बॉलीवुड का असली बाप यही है। इसके अलवा भी कई यूजर लगातार इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते जा रहे हैं।
वैसे बात करें संजय दत्त के हालिया एक्टिविटी की, तो मुन्ना भाई एक्टर ने अरशद वारसी की तारीफ उनके असुर 2 के लिए की थी। जिसमें अरशद वारसी ने शानदार परफॉमेंस दी है। भाई से मिली तारीफ से गदगद सर्किट ने भी तहे दिल से इसके लिए शुक्रिया कहा है। संजू बाबा की लाइफ वैसे भी कई विवादों से भरी हुई है। फिर चाहे को उनकी निजी जिंदगी हो या फिर फिल्मी।
अभी हाल ही में फिल्म डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने संजू बाबा के फिल्मी कमिटमेंट और दोस्ती की मिसाल पेश करते हुए बताया था कि संजय दत्त कितनी अच्छी शख्सियत के मालिक हैं। डायरेक्टर ने फिल्म जंजीर का हवाला देते हुए कहा था कि फिल्म की डबिंग बाकी थी, तभी संजय दत्त 1993 बम धमाके के केस में फैसला आ गया और उन्हे जेल भेजने का फैसला आ गया। संजू बाबा ने उसी रात फिल्म जंजीर की डबिंग फोन पर खत्म की थी।
ये भी पढ़े: Karan Johar ने Aishwarya Rai Bachchan के साथ काम न करने की अब बताई असली वजह