Varun Dhawan ने Badlapur के Raghu से सीखी यह बड़ी बात, October के Dan के लिए बोली यह बात

वरुण धवन ने अपने दो बेहतरीन फिल्में बदलापुर और अक्टूबर के दो कैरेक्टर्स-रघु और डैन पर अपने विचार साझा किए हैं।

Varun Dhawan on Raghu of Badlapur and Dan of October: बॉलीवुड के सुपरस्टार और प्रतिभाशाली एक्टर वरुण धवन जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बवाल’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। वरुण जिन्होंने अपने करियर में कॉमेडी से लेकर कुछ बेहतरीन सीरियस परर्फोमेंस भी दी हैं। इसी बीच अभिनेता ने अपनी दो बेहतरीन फिल्मों के दो अलग-अलग किरदारों के बारे में बताया है। वरुण धवन ने फिल्म बदलापुर के किरदार रघु और अक्टूबर के किरदार डैन से किया सीखा, इसपर अपने विचार साझा किए हैं। 

वरुण ने हाल ही में IndiaToday.in से बातचीत करते हुए इन दोनों किरदारों पर अपने विचार साझा किए हैं। वरुण ने बदलापुर से रघु के किरदार पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’वरुण ने कहा कि बदलापुर के रघु ने उनसे यह सीखा है कि प्रतिशोध एक अच्छी चीज नहीं है। यह एक इमोशन है और आपको इसे भूल जाना चाहिए। आप प्रतिशोध में  घुसे नहीं रह सकते,क्योंकि यह बहुत ही डार्क चीज है। यदि आप इसमें पूरी तरह से घुस जाते हैं, तो फिर आप रघु बन जायेंगे। यह अपने आप को रखने के लिए एक बहुत ही अंधेरी और एकांत जगह है।’’

इसके अलावा वरुण ने डैन पर भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’शायद अब डैन दोबारा किसी के प्यार में पड़ गया होगा। उसने अब अपने काम पर ध्यान दिया होगा। अब शायद वो खुश होगा और उसका परिवार होगा और बच्चें भी हो गए होंगे।’’

बता दें कि, वरुण ने फिल्म बदलापुर और अक्टूबर में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया था। इन दोनों फिल्मों में वरुण ने दिखाया था कि अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छा डायरेक्टर मिले, तो वे अपनी एक्टिंग स्किल्स को कितने बेहतरीन तरीके से दिखा सकते हैं। वरुण की फिल्म ‘बवाल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई 2023 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में वरुण के अपोजिट जान्हवी कपूर है।  

ये भी पढ़ें: Monica Bedi इस कारण से कम उम्र के लड़को के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती हैं,  बोलीं मेरे जीवन पर लोगों ने झूठी फिल्में बनाई हैं

ताज़ा ख़बरें