Kantara-2 में Urvashi Rautela की एंट्री, फैंस बोले Rishabh नाम के पीछे ही पड़ गई हो

कन्नड़ फिल्म कांतारा के प्रीक्वल कांतारा-2 में उर्वशी रौतेला की एंट्री हो गई है।

Urvashi Rautela In Kantara-2: पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा’ का अब दूसरा पार्ट ‘कांतारा-2’ बनने वाला है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी काम हो रहा है। ‘कांतारा-2’ एक सीक्वल न होकर, बल्कि एक प्रीक्वल है। हाल ही में इस प्रीक्वल के बनने की पुष्टि इस फिल्म के अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने की थी। फिलहाल इस फिल्म की हीरोइन को चुन लिया गया है। कांतारा-2 के लिए बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को चुन लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री उर्वशी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट करके दी। 

उन्होंने ऋषभ शेट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’कांतारा 2, ऋषभ शेट्टी, होमेबल फिल्म्स की तैयारी हो रही है।’’ उर्वशी के इस ट्वीट पर  फैंस ने मजेदार कमेंट किए है। फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’हे भगवान ऋषभ नाम का पीछे ही पड़ गई हो तुम।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’ऋषभ शेट्टी और ऋषभ पंत।’’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’इसे हर जगह ऋषभ दिखता है।’’हालांकि, उर्वशी ने इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में कुछ ज्यादा बताया नहीं है। इसके अलावा ‘कांतारा-2’ के मेकर्स ने भी उनके किरदार के बारे में कुछ नहीं बताया है।

बता दें कि, फैंन यहां पर उर्वशी को उनके एक्स-ब्वॉयफ्रैंड और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर टांग खीचाई कर रहे हैं। ऋषभ पंत के साथ ब्रेकअप के बाद उर्वशी ने उन्हें मनाने के लिए सोशल मीडिया पर आकर पोस्ट्स की थी। सूत्रों के अनुसार जब ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था, तब भी उर्वशी और उनकी मां ऋषभ से अस्पताल में मिलने भी गई थीं। हालांकि, ऋषभ ने उर्वशी के साथ अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कोई बात आधिकारिक नहीं की है।

अगर बात करे फिल्म ‘कांतारा-2’ की तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर ऋषभ अभी काम कर रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म की कांस्टिंग शुरू कर दी गई है। एक बार स्क्रिप्ट खत्म हो जाये फिर फिल्म की शूटिंग शुरू की जायेगी। ऋषभ ने हाल ही में बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा फिल्म को अगले साल तक रिलीज कर दिया जायेगा। 

वर्कफ्रंट की बात करे तो उर्वशी आखिरी बार साउथ की फिल्म ‘द लीजेंड’ में नजर आई थीं। वे ‘कांतारा-2’ के अलावा फिल्म ‘ब्लैक रोज’ और ‘दिल है ग्रे’ में नजर आयेंगी।

ये भी पढ़ें: Ananya Pandey ने फिल्म Gehraiyaan के एक साल होने पर बोली यह बात, यूजर ने कहा सबसे घटिया फिल्म

Latest Posts

ये भी पढ़ें