Meena Kumari समेत बॉलीवुड की इन महान हस्तियों पर आने वाली हैं बायोपिक फिल्में, इस सुपरस्टार की बायोपिक को लेकर उत्साहित हैं फैंस

हाल ही में मीना कुमारी को लेकर बायोपिक बनने की खबरें सामने आई हैं, मीना कुमारी के अलावा भी बॉलीवुड की महान हस्तियों पर बायोपिक आने वाली हैं।

Upcoming Biopic on these Bollywood personalities including Meena Kumari: बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में बायोपिक फिल्में बनाने का चलन शुरू हुआ। बॉलीवुड में भारतीय वैज्ञानिक, क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्टर पर बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म ‘संजू’ बनी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई की थी। इस फिल्म के बाद बॉलीवुड कई स्टार्स पर फिल्में अनाउंस हुई हैं, जिनमें से आधी फिल्मों पर काम शुरू हो गया है या फिर होने वाला है। तो आज हम आपको बॉलीवुड की आने बायोपिक फिल्मों के बारे में बतायेंगे जोकि बॉलीवुड की महान हस्तियों पर आधारित है। 

बॉलीवुड के महान हस्तियों पर आने वाली बायोपिक फिल्में: 

1.मीना कुमारी: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपस्टार जिन्होंने 40s, 50s और 60s के दशक में बॉलीवुड पर राज किया। मीना ने ‘साहब बीबी और गुलाम’, ‘परिणीता’ और ‘बैजू बावरा’ जैसी सदाबहार फिल्में दी थी। अब बॉलीवुड की इस महान अभिनेत्री पर बायोपिक बनने जा रही है। जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब मीना कुमारी पर फिल्म बायोपिक बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में कृति सेनन मीना कुमारी का किरदार निभाते हुए नजर आ सकती हैं। 

2.राजेश खन्ना: 60 और 70 के दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना जिनका एक अलग स्तर का ही चार्म था। राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले मेगास्टार थे। अब बॉलीवुड के इसी दिवंगत मेगास्टार पर बायोपिक बनने जा रही है। राजेश खन्ना की बायोपिक को निखिल द्विवेदी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इस फिल्म का लीड एक्टर और डायरेक्टर फाइनल नहीं हो पाया है। निखिल ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने का ऑफर फराह खान को दिया है, लेकिन फराह ने अभी तक इस फिल्म पर कोई पुष्टि नहीं की है। 

3.गुलशन कुमार: टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार पर साल 2017 में बायोपिक फिल्म ‘मोगुल’ अनाउंस हुई थी। इस फिल्म को अक्षय कुमार के साथ बनाया जाना था, लेकिन बाद में अक्षय ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। इसके बाद आमिर खान ने भी इस फिल्म को करने से मना कर दिया। हालांकि, गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार का कहना है कि वे अपने पिता पर जरूर एक बायोपिक फिल्म बनायेंगे, यह उनका सपना है। लेकिन अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी आई है। 

4.के आसिफ: बॉलीवुड को ‘मुगल-ए-आजम’ और ‘फूल’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले निर्देशख के आसिफ पर भी बायोपिक बनने वाली है। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के आसिफ पर बायोपिक बनाने जा रहे है। उन्होंने इस फिल्म की राइटिंग शुरू कर दी है, वे जल्द ही इस फिल्म को लेकर घोषणा करेंगे।

ये भी पढ़ें: मुझे बॉलीवुड से ज्यादा मेहनत एडल्ट इंडस्ट्री में करनी पड़ी और कोई भी उस इंडस्ट्री में मेरा फायदा नहीं उठा पाया: Sunny Leone

Latest Posts

ये भी पढ़ें