खलनायकी का दूसरा नाम हैं Prem Chopra, हीरो बनने की थी चाहत, लेकिन नेगेटिव किरदार से मिला स्टारडम!

प्रेम चोपड़ा ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। इन पंजाबी फिल्मों में उन्हें बतौर अभिनेता देखा गया था।

70 और 80 के दशक के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को भला कौन नहीं जानता? प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई। उन्हें खलनायक के किरदार में ज्यादा पहचान हासिल हुई है। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि, प्रेम चोपड़ा हीरो बनने आए थे लेकिन नेगेटिव किरदार में उन्हें ज्यादा पसंद किया गया। आज हम जानेंगे प्रेम चोपड़ा के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनके फिल्मी करियर के बारे में..

एक डायलॉग ने बना दी किस्मत
बता दें, प्रेम चोपड़ा जब कॉलेज के दिनों में थे तभी उन्हें एक्टिंग का शौक चढ़ गया था। इस दौरान वह प्ले में हिस्सा लेने लगे थे। इसके बाद फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई की ओर चल दिए। मुंबई वह यह सपना लेकर आए थे कि फिल्मों में वह हीरो के किरदार निभाएंगे लेकिन नेगेटिव किरदार से उन्हें जबर्दस्त सफलता हासिल हुई। 23 सितंबर 1935 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे प्रेम चोपड़ा को पहला मौका साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुड़ मुड़ के ना देख’ में मिला था। इसके बाद प्रेम चोपड़ा ने ‘नसीब’, ‘प्रेम ग्रंथ’, ‘नागिन’ समेत 100 से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। इतना ही नहीं बल्कि प्रेम चोपड़ा का डायलॉग ‘प्रेम नाम है मेरा..प्रेम चोपड़ा..’ खूब हिट हुआ था।

पंजाबी फिल्मों में भी किया काम
इसके अलावा प्रेम चोपड़ा ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। इन पंजाबी फिल्मों में उन्हें बतौर अभिनेता देखा गया था। एक इंटरव्यू में खुद प्रेम चोपड़ा ने बताया था कि, “मैं भी शुरू में हीरो बनना चाहता था, कुछ पंजाबी फिल्मों में हीरो रहा भी और उन्हें सराही भी गई, लेकिन हिंदी सिनेमा में मैंने जिस फिल्म में हीरो या सेंट्रल कैरेक्टर रोल प्ले किया वे फ्लॉप रहीं। यदि आपकी फिल्में फ्लॉप रहती हैं तो इंडस्ट्री में अधिक मौके नहीं मिलते। फिर मुझे निगेटिव रोल ऑफर हुए और मजे की बात है कि इनका जादू दर्शकों पर चल गया”

बेटियां रहती है इंडस्ट्री से दूर
बता दें, अमरीश पुरी के बाद खलनायक के किरदार में प्रेम चोपड़ा को ही खूब पसंद किया गया। आज जब भी निगेटिव किरदार की बात होती है तो इसमें प्रेम चोपड़ा का जिक्र जरूर होता है। प्रेम चोपड़ा की शादी राज कपूर की पत्नी कृष्णा की बहन उमा से हुई है।

कपल की तीन बेटियां हैं जिनका नाम रकिता, पुनीता और प्रेरणा हैं। लेकिन उनकी तीनों बेटियां बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर रहती हैं। आपको बता दें कि, जाने-माने अभिनेता शरमन जोशी प्रेम चोपड़ा के दामाद है। जी हाँ.. प्रेम चोपड़ा की छोटी बेटी प्रेरणा की शादी शरमन से हुई है। प्रेम चोपड़ा को आखरी बार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया था जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया।

ये भी पढ़ें: Manisha: 16 की उम्र में घर से भागी, सपनों के खातिर पिता से की बगावत, आज Madhuri समेत बड़े-बड़े सेलेब्स है इनके दीवाने!

ताज़ा ख़बरें