तवायफ की बेटी थीं Nargis, कर्ज के कारण फिल्मों में किया था काम, राज कपूर से था इश्क फिर कैसे बनी सुनील दत्त की पत्नी?

नरगिस और सुनील दत्त के तीन बच्चे हैं जिसमें बेटे का नाम संजय दत्त है और उनकी दो बेटियां है।

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा नरगिस को भला कौन नहीं जानता? अपने हुस्न से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली नरगिस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया और आज भी उनके काम को याद किया जाता है। अपनी दिलकश अदाएं और नजाकत से बॉलीवुड इंडस्ट्री में जलवा बिखरने वाले नरगिस भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े तमाम किस्से कहानियां आज भी सुर्खियों में रहते हैं। आज हम आपको बताएंगे नरगिस से जुड़े कुछ अनसुने किस्से..?

ये था नरगिस का असली नाम
बता दे नरगिस ने बहुत ही छोटी सी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। इसकी खास वजह यह थी कि उनकी मां जद्दनबाई पर बहुत सारा कर्ज था जिसकी वजह से नरगिस ने केवल 6 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि नरगिस का जन्म एक तवायफ के घर हुआ है। जी हां.. नरगिस दत्त की मां जद्दनबाई एक तवायफ थी। उनके तीन बच्चे थे और तीनों के ही पिता अलग-अलग थे। वही नरगिस का असली नाम भी फातिमा राशिद था लेकिन फिल्मों में काम करने के दौरान उनकी मां जद्दनबाई ने उनका नाम नरगिस रख दिया और फिर इसी नाम से वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचानी गई।

राज कपूर से हुआ था इश्क
फिल्मों में काम करने के दौरान नरगिस ने राज कपूर से इश्क किया। यह दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। खास बात यह है कि राज कपूर इस दौरान शादीशुदा थे। इसके बावजूद इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा। हालांकि शादी के मुकाम तक इनका रिश्ता पहुंच नहीं पाया। इसके बाद राज और नरगिस ने एक दूसरे से दूरी बना ली। इसके कुछ दिन बाद नरगिस ने साल 1958 में मशहूर एक्टर सुनील दत्त से शादी रचा ली।

बता दे नरगिस और सुनील दत्त के तीन बच्चे हैं जिसमें बेटे का नाम संजय दत्त है और उनकी दो बेटियां है। मां बनने के बाद नरगिस को पता चला कि उन्हें कैंसर है जिसके बाद न्यूयॉर्क में उनका इलाज कराया गया, लेकिन भारत लौटने के बाद उनकी तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद साल 1981 में उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़ें: ‘मौत मुबारक हो, अब कभी वापस मत आना..’ जब Meena Kumari के निधन से फूली नहीं समाई थीं Nargis

ताज़ा ख़बरें