कुछ सालों पहले एक्टिंग को अलविदा कह चुकी ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर में बहुत कम फिल्मों में काम किया है। जहां उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई तो ज्यादातर फिल्में फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हुई। यही वजह है कि एक्ट्रेस ने फिर एक्टिंग को टाटा बाय-बाय कहना ही ठीक समझा, लेकिन इन्हीं में से एक सलमान खान के साथ की गई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के सेट पर सलमान और ट्विंकल एक दूसरे से बात नहीं करते थे। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…
क्यों बात नहीं करते थे दोनों स्टार्स?
दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं उस फिल्म का नाम है ‘जब प्यार किसी से होता है’। फिल्म में सलमान खान मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा ट्विंकल खन्ना, नम्रता शिरोडकर, अनुपम खेर और फरीदा जलाल जैसे बड़े सितारों ने इसमें काम किया था। फिल्म में ट्विंकल खन्ना सलमान के अपोजिट नजर आई थी। दोनों को एक दूसरे के साथ काफी पसंद किया गया। फिल्म की कहानी भी खूब पसंद की गई और इसके गाने आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और ट्विंकल एक दूसरे से बात नहीं करते थे और यही उनकी पहली और आखिरी फिल्म रही।
कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी तब ट्विंकल खन्ना अपने समय पर आती और शूट करके निकल जाती तो वहीं सलमान खान भी समय पर आते और शूट करके निकल जाते थे। ऐसे में यह दोनों एक दूसरे से बात ही नहीं करते थे, हालांकि इनके बात न करने का कारण कभी सामने नहीं आया।
आदित्य नारायण बने थे सलमान के बेटे
खैर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल साबित हुई। इतना ही नहीं बल्कि यह साल 1998 की सेकंड हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में जॉनी लीवर और उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की भी खास भूमिका थी। आदित्य नारायण इसमें सलमान खान के बेटे के किरदार में नजर आए थे और उनकी एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया था।
ये भी पढ़ें: Biwi No.1 के 25 साल: Govinda ने Sushmita Sen की वजह से ठुकराई थी फिल्म?, Salman Khan नहीं थे पहली पसंद