शादीशुदा संग अफेयर तो बॉयफ्रेंड संग लीक हुई थी निजी तस्वीरें, जब चंद दिनों में टूटी गई थी Trisha Krishnan की सगाई!

तृषा कृष्णन ने साल 2015 में चेन्नई बेस्ड एक मशहूर बिजनेसमैन वरुण से सगाई की लेकिन यह सगाई केवल 5 महीने ही टूट गई थी।

सिनेमा जगत की पापुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। तृषा कृष्णन ने ना केवल साउथ इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया बल्कि वह हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन के लिए भी काफी सुर्खियों में रही। उनका कई अभिनेताओं के साथ अफेयर रहा तो एक बार उनकी सगाई भी टूट गई थी। तो चलिए जानते हैं इस टॉप एक्ट्रेस के बारे में…

अक्षय संग नजर आ चुकी हैं तृषा
बता दें, तृषा कृष्णन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1999 में की। उन्होंने सबसे पहले तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया और दोनों ही इंडस्ट्री में वह सुपरहिट साबित हुई। इसी बीच तृषा कृष्णन को अक्षय कुमार के साथ ‘खट्टा मीठा’ में काम करने का मौका मिला। बता दे अक्षय के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इसी बीच तृषा इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन गई। तृषा का नाम उन दिनों काफी सुर्खियों में रहा जब मशहूर अभिनेता थलापति विजय के साथ उनका नाम जुड़ा। दरअसल, इन दिनों विजय शादीशुदा थे जिसकी वजह से उनके अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि बाद में यह केवल अफवाह मात्र निकली।

5 महीने में टूट गई थी सगाई
इसके बाद त्रिशा कृष्णन का नाम मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती के साथ जुड़ा। राणा दग्गुबाती को आपने ‘बाहुबली’ फिल्म में देखा होगा जिन्होंने बाहुबली के भाई का किरदार निभाया था। एक समय पर तृषा और राणा कुछ प्राइवेट तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसके बाद खूब बवाल हुआ था। तृषा और राणा एक दूसरे को किस करते हुए नजर आए थे।

टूटी सगाई पर क्या बोली तृषा?
इसी बीच तृषा कृष्णन ने साल 2015 में चेन्नई बेस्ड एक मशहूर बिजनेसमैन वरुण से सगाई की लेकिन यह सगाई केवल 5 महीने ही टूट गई। इस सगाई के टूटने के बाद तृषा ने कहा था कि, “मैं आज भी शादी में विश्वास करती हूं लेकिन मैं नहीं मानती कि शादी एक सामाजिक ज़रूरत है। ईमानदारी से कहूं तो उम्र कोई मायने नहीं रखती। किसी को सिर्फ समाज के लिए शादी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मैंने कई लोगों को इसके कारण तकलीफे झेलते देखा है।” फिलहाल 41 साल की तृषा कृष्णन सिंगल है और खुशहाल जीवन जी रही है।

ये भी पढ़ें: ‘शत्रु मेरे पापा हैं पापा मेरे शत्रु हैं’ Sonakshi Sinha की शादी पर भड़के कॉमेडियन, बोले- बाप को सड़क का बना दिया..

Latest Posts

ये भी पढ़ें