Top 5 Bollywood and TV News: नेहा धूपिया ने लीक की कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के वेडिंग वेन्यू की इनसाइड फोटो? भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया के घर में जल्द गूंजेगी किलकारी

क्या नेहा धूपिया ने लीक की कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के वेडिंग वेन्यू की इनसाइड फोटो? वही भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया के घर में जल्द गूंजेगी किलकारी, पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें

Top 5 Entertainment News 9 December 2021: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स ने आज सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, वायरल हुई उनकी तस्वीरें और शामिल हुई आज की 5 बड़ी खबरों की लिस्ट में, तोह चलिए डालते हैं आज 5 बड़ी खबरों पर एक नजर:

नेहा धूपिया ने पति संग शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी की एक झलक पाने के लिए फैन्स बेहद उत्सुक हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) – कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की। राजस्थान में विक्की-कैटरीना की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का जश्न जारी है। वहीं फैन्स को शादी की वेन्यू की इंसाइड फोटो तक भी देखने को नहीं मिल पा रही हैं। लेकिन अब फैन्स का इंतज़ार खत्म होने वाला है? सोशल मीडिया पर चर्चा है कि विक्की-कैटरीना के वेडिंग वेन्यू की एक झलक देखने का इंतजार कर रहे फैंस को नेहा धूपिया ने ट्रीट दी है। नेहा ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट, बरवाड़ा से अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में नेहा के साथ उनके पति अंगद बेदी भी नजर आ रहे हैं।

भारती सिंह 2022 देंगी बच्चें को जन्म

टीवी पर हंसी के ठहाके लगवाने वालीं कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के घर पर जल्द किलकारियां गूजने वाली हैं। भारती सिंह (Bharti Singh) ने पिछले दिनों अपना करीब 15 किलो वेट कम किया था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं। यह अभी शुरुआती स्टेज है, इसलिए उन्होंने अपने सभी कामों को रोक दिया है। इतना ही नहीं वह अब घर से बाहर तक नहीं निकल रही हैं। इसी के साथ ही ऐसी अफवाह तो ये भी है कि स्वस्थ गर्भावस्था के लिए कॉमेडियन ने अपना वजन कम किया था। खबरों की मानें, तो भारती कुछ ही दिनों में जल्द ही अपना काम रिज्यूम करेंगी. ब्रेक के बाद वह कपिल शर्मा का शो जॉइन करने जा रही है।

‘कुमकुम भाग्य’ फेम अंकित मोहन बने पिता, बेटे का हुआ जन्म

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में शुमार और पॉपुलर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) के एक्टर अंकित मोहन (Ankitt Mohan) और रुचि सवर्ण के घर किलकारियां गूंजी है। 8 दिसंबर को उनकी पत्नी रुचि ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया है। अंकित मोहन ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर की। अंकित मोहन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी सेक्शन में ये खबर शेयर की। उनके इस पोस्ट पर कई सेलेब्स बधाई दे रहे हैं। वहीं, उनके फैंस भी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। अंकित मोहन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर फैंस को धन्यवाद बोला। अंकित मोहन ने अपने न्यू बॉर्न बेबी को मिल रही बधाइयों के लिए शुक्रिया अदा किया। न्होंने लिखा, ‘हमें बिना शर्त प्यार और आशीर्वाद भेजने के लिए सभी को बहुत धन्यवाद। परिवार में एक और सदस्य के लिए आप सभी से प्यार मिल रहा है…लव लव लव।

‘जय भीम’ और ‘शेरशाह’ जैसी फिल्में आईएमडीबी की टॉप 10 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल

अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने अपनी 6 फिल्मों और इसके 3 मूल फिल्मों को क्रमशः आईएमडीबी की टॉप 10 भारतीय फिल्मों और 2021 की वेब श्रृंखला की सूची में जगह दी है। रिवेटिंग कोर्ट रूम ड्रामा, जय भीम वर्ष की टॉप भारतीय फिल्म के रूप में उभर कर सामने आई है, शेरशाह, मास्टर और सरदार उधम सूची में दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं; कर्णन और दृश्यम 2 भी आईएमडीबी की 2021 सूची में टॉप 10 भारतीय फिल्मों में शामिल हैं। इस बीच, अमेज़ॅन ओरिजिनल द फैमिली मैन, द लास्ट ऑवर और मुंबई डायरीज़ 26/11 ने 2021 की सूची में IMDb टॉप 10 भारतीय वेब सीरीज़ में तीसरा, चौथा और दसवां स्थान प्राप्त किया है। IMDb (www.imdb.com) फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया का सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत है। सूची IMDbPro मूवी और टीवी रैंकिंग से ली गई है, जो IMDb उपयोगकर्ताओं के एक्चुअल पेज व्यू पर आधारित है और पूरे वर्ष में साप्ताहिक रूप से अपडेट की जाती हैं।

कैटरीना कैफ अपने ससुर शाम कौशल के साथ इस फिल्म में कर चुकी हैं काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल अपनी शादी की खबरों को लेकर पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट की सुर्खियों में बने हुए हैं। ये कपल 9 दिसंबर को यानी की आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी के सभी प्रीवेडिंग फंक्शन भी पूरे हो चुके हैं। वही इसी के साथ आपको बताते चले कैटरीना ने कभी विक्की कौशल के साथ काम नहीं किया है, लेकिन उन्होंने विक्की के पिता यानी की शाम कौशल (Sham Kaushal) के साथ काम कर चुकी हैं। जी हां, दोनों ने फिल्म फैंटम (Phantom) में साथ काम किया हैं। दरअसल यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान लीड रोल में थे। इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। वहीं शाम कौशल इस फिल्म में एक्शन डायरेक्टर थे।

ये भी पढ़ें: Top 5 Bollywood and TV News: कंगना रनौत की फ़िल्म ‘तेजस’ साल 2022 में होगी रिलीज, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी में आई रुकावट, पढ़े पूरी खबर

Latest Posts

ये भी पढ़ें