Top 5 Entertainment News: ईशा गुप्ता ने बनाया बाथरूम में बोल्ड वीडियो, इंस्टाग्राम रील हुआ वायरल, वहीं दूसरी ओर बिगबॉस हाउस में देवोलीना ने दी रश्मि और अभिजीत को मारने की धमकी, पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें

जॉन अब्राहम ने मनाया अपना 49वां जन्मदिन, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें, वहीं दूसरी ओर बिगबॉस हाउस में देवोलीना ने दी रश्मि और अभिजीत को मारने की धमकी, पढ़ें आज का धमाकेदार खबरें

Top 5 Entertainment News 17 December 2021: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स ने आज सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, वायरल हुई उनकी तस्वीरें और वीडियोज, जो शामिल हुई आज की 5 बड़ी खबरों की लिस्ट में, तो चलिए डालते हैं आज की 5 बड़ी खबरों पर एक नजर:

जॉन अब्राहम के 49वें जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें

बॉलीवुड फिल्मों के स्टार जॉन अब्राहम आज अपना 49वां जन्मदिन (John Abraham Birthday) मना रहे हैं, हलाकि एक्टर को देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा बिलकुल नहीं लगा सकते हैं। एक्टर आज भी अपनी फिटनेस से अपने से कम उम्र वाले एक्टर्स पर भारी पड़ जाते हैं। इस खास मौके पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम सितारे और फैन्स उन्हें जन्मदिन (Happy Birthday John Abraham) की बधाइयां दे रहे हैं। हैंडसम हंक के नाम से मशहूर एक्टर का जन्म 17 दिसंबर 1972 को केरल में हुआ था। जॉन के पिता केरल के एक मलयाली सीरियन ईसाई थे और मां पारसी थीं, जिनका संबंध गुजरात से था। जॉन अपनी मां के बेहद करीब हैं। यही वजह है की एक्टर धाराप्रवाह गुजराती बोलते हैं। आपको बता दे जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। मगर आज वो एक कामयाब एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ (Jism) से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसी साल उनकी दो और फिल्म ‘साया’ और ‘पाप’ भी रिलीज हुई थी। मगर उन्हें असली पहचान मिली साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘धूम’ (Dhoom) से। फिर इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाई। जॉन ने साल 2012 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। उनकी पहली प्रोडूयस की हुई फिल्म थी ‘विक्की डोनर’. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में प्रोडूयस की। हाल ही में उनकी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके एक्शन को देखकर फैंस ने उन्हें ‘देसी हल्क’ का नाम दिया।

बिगबॉस 15 के हाउस में देवोलीना ने दी रश्मि और अभिजीत को मारने की धमकी

अभिजीत संग तू तू मैं मैं करने के बाद देवोलीना आती है रश्मि देसाई के पास। जहां वह देती है रश्मि को भी थप्पड़ मारने की धमकी। जिसे सुन रश्मि देसाई का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। और देखते ही देखते यह दोनों एक दूसरे से भिड़ जाती हैं। बात इतनी बढ़ जाती है, कि घर वालों के कंट्रोल में भी नहीं आ रही होती हैं यह दो अभिनेत्रियां। इस झगड़े से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

ईशा गुप्ता ने बनाया बाथरूम में बोल्ड वीडियो, इंस्टाग्राम रील हुआ वायरल

Esha Gupta Bathroom Video: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता (Esha gupta) ने लगा दी सोशल मीडिया पर आग। वायरल हो रहा है उनका बाथरूम वाला वीडियो। बीते दिन अभिनेत्री ईशा ने अपने इंस्टाग्राम रिल पर खुद का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें ईशा प्रिंटेड बिकनी पहने बाथरूम में मिरर के सामने खड़ी नजर आ रही है। अपने इसी बोल्ड वीडियो के चलते अब ईशा ने सुर्खियों को बटोर ना शुरू कर दिया है। जहां एक तरफ उनके चाहने वाले उनके इस वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोगो ने उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया है। मालूम हो ईशा गुप्ता अपने अभिनय से ज्यादा इंस्टाग्राम की पोस्ट के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। कुछ ही दिनों पहले ईशा ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर को शेयर किया था। जिसमें वह टॉपलेस होकर अपनी बालकनी में खड़ी नजर आ रही थी। ईशा के उन तस्वीरों पर भी उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया था। एक बार फिर ईशा ट्रोलर्स का शिकार बन गई अपने बोल्ड बाथरूम वीडियो के चलते। पहले ट्रोलर ने लिखा, “लाखों का फोन और 50 रुपये के कपड़े।” वहीं दूसरी यूजर ने लिखा, “तुम लोग तो सिक्योरिटी के बीच में रहती हो, तुम लोगों के चलते बाकी लड़कियों को भुगतना पड़ता है। इस नकेडनेस को अब खत्म करो, बंद करो यह सब।” अंत में एक यूजर ने ईशा को भारतीय संस्कृति को खराब करने का जिम्मेदार बता दिया। आपको बता दें ईशा गुप्ता का वीडियो अब इंटरनेट पर हर जगह मौजूद है।

मुख्यमंत्री के बेटे होने के बावजूद रितेश ने अभिनय को चुना, जेनेलिया डिसूजा संग लव स्टोरी थी बेहद खास 

Riteish Deshmukh Birthday Special: महाराष्ट्र के लातूर में 1978 को जन्मे रितेश देशमुख आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे है। राजनीतिक परिवार में जन्मे अभिनेता रितेश देशमुख ने बॉलीवुड में अपने कॉमेडी फिल्मो के जरिये अपनी एक खास पहचान बनायीं है तो वही ‘एक विलन’ जैसी फिल्म में खलनायकी करने के बाद उन्होंने यह साबित कर दिया की वे हर तरह के किरदार में खुद को ढाल लेते है। रितेश ने अपना फिल्मी करियर 2003 में शुरू किया। उनकी पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ थी जिसमे जेनेलिया डिसूजा अपोजिट थी। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पायी लेकिन उसके बाद ‘मस्ती’ और ‘बर्दाश्त’ फिल्म से रितेश को एक खास पहचान मिली। रितेश के दिवंगत पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे। साथ ही भाई धीरज और अमित भी राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हैं। लेकिन रितेश ने अभिनय को चुना। रितेश और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा की लव स्टोरी काफी चर्चाओं में रही है। पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम ‘ के बाद से ही वो और जेनेलिया डिसूजा रिलेशनशिप में थे। लगभग 9 सालों के अफेयर के बाद दोनों ने 3 फरवरी 2012 को हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी कर ली। 

रिहर्सल सुपरस्टार हॉल में नजर आईं निक्की तंबोली, जानिए क्या है ख़ास बात

Nikki Tamboli Viral Video: बिगबॉस फेम निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर निक्की को सोशल मीडिया की हेडलाइंस में देखा जाता हैं। आपको बता दे निक्की तंबोली अक्सर अपने फैंस का मनोरंजन करने में कामयाब रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपने बोल्ड फोटो तो कभी वीडियोज से सुर्खियों में बनी रेहत हैं। हालही में निक्की तो रिहर्सल सुपरस्टार हॉल के बाहर स्पॉट किया गया।

ये भी पढ़ें: Top 5 Entertainment News: सलमान खान ने कटरीना कैफ को दी 3 करोड़ की शादी का गिफ्ट, वही तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘बबीता जी’ ने करवाया सर्जरी, उनको पहचानना हुआ मुश्किल, पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें

Latest Posts

ये भी पढ़ें