Amitabh Bachchan की Shahenshah वाली स्टील की जैकेट पर निर्देशक Tinu Anand का बड़ा खुलासा, बोले वो ओरिजिनल च्वाइस नहीं थी

फिल्म निर्देशक टीनू आनंद ने बताया कि शहंशाह में जो स्टील वाला जैकेट अमिताभ बच्चन ने पहना है। वो फिल्म के लिए ओरिजिनल च्वाइस नहीं थी

Tinu Anand Talks About Amitabh Bachchan Outfit In Shahenshah: साल 1988 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और मीनाक्षी शेषाद्रि स्टारर फिल्म शहंशाह जबरदस्त हिट साबित हुई थी। जबकि इसी साल आमिर खान की कयामत से कयामत तक और अनिल कपूर की तेजाब भी रिलीज हुई थी। इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म शहंशाह को बनाने के पीछे भी कई कहानियां हैं। पहली इस फिल्म को बनने में चार से पांच साल लग गए थे। जैसे ही इस फिल्म की शूटिंग के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू हुई, अमिताभ बच्चन बीमार हो गए। लोगों को लगने लगा था कि अब बिग बी दोबारा एक्टिंग नहीं कर पाएंगे, लेकिन हर बार सीनियर बच्चन ने अपनी बीमारी की जंग जीतकर काम करना शुरू किया है।

फिल्म जब रिलीज के लिए तैयार हुई, तो कुछ राजनीतिक विरोधों का सामना करना पड़ा लेकिन 1988 में आखिरकार फिल्म रिलीज हो पाई और कामयाब हुई। इस फिल्म की कहानी को जया बच्चन ने लिखा था। निर्देशन टीनू आनंद को था, जो अमितभा बच्चन को लेकर इस फिल्म से पहले ब्लॉकबस्टर कालिया बना चुके थे। टीनू आनंद ने हाल ही में रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में इस फिल्म में अमिताभ बच्चन द्वारा इस्तेमाल किए गए कॉस्ट्यूम को लेकर जानकारी साझा की है और बताया है कि शहंशाह में जो स्टील वाला जैकेट अमिताभ बच्चन ने पहना है। वो फिल्म के लिए ओरिजिनल च्वाइस नहीं थी।

टीनू ने आगे बताया कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन के खास डिजाइनर ने उनके लिए एक उम्दा डिजाइनिंग की थी। लेकिन कुछ वजहों से डिजाइनर ने वो ड्रेस अभिनेता जीतेंद्र को दे दी। जिसको जीतेंद्र ने फिल्म आग और शोला में पहना था। जब टीनू आनंद को इस बात की जानकारी हुई, तो वो बहुत नाराज हुए और सारी घटना की जानकारी अमिताभ बच्चन को दी। इसके बाद इस फिल्म के लिए अलग तरह की स्टील वाली ड्रेस तैयार की गई। जो पहनने में भारी थी। हाल ही में इस ड्रेस को अमिताभ बच्चन ने अपने एक फैन को गिफ्ट किया है।

शहंशाह में अमिताभ बच्चन द्वारा पहने गए ड्रेस को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि पहली पसंद नहीं थी। पहले अमिताभ बच्चन के अपोजिट डिंपल कपाडिया को साइन किया गया था। लेकिन बीच में अमिताभ बच्चन की बीमारी और फिल्म के डिले की वजह से उन्होने फिल्म से दूरी बना ली थी। इस फिल्म से जुड़ा एक और किस्सा विवादों में था कि शूटिंग के वक्त पुलिस यूनिफॉर्म पहनने को लेकर डायरेक्टर टीनू आनंद और अमिताभ बच्चन में विवाद हो गया था। जिसे बाद में टीनू के पिता ने हस्तक्षेप कर खत्म करवाया था।

ये भी पढ़े: Ashish Vidyarthi की पहली पत्नी Piloo Vidyarthi ने कहा कि,’ हम दोनों की सहमति से तलाक हुआ था’, आशीष के साथ इस तरह के…

Latest Posts

ये भी पढ़ें