Shah Rukh Khan ने इस वजह से Jawan में काम करने का ऑफर किया स्वीकार, बोले जवान में 5 लड़कियां, बेस्ट डायलॉग्स, एक्शन, डांस और…

शाहरूख खान ने बताया कि उन्होने जवान फिल्म का ऑफर कैसे स्वीकार किया। साथ किंग खान ने ये भी बताया कि वो इस तरह की एक्शन फिल्में करना क्यों पसंद करते हैं

This Is Why Shah Rukh Khan Accepts Jawan Offer: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की जवान की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 7 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर वर्ल्डवाइड काफी प्रमोशन हो चुका है। एडवांस बुकिंग के मामले में जवान ने पठान को भी पीछे छोड़ दिया है। अब फिल्म रिलीज के दो दिन पहले शाहरूख खान ने सात सवालों के जवाब दिए हैं। 7 इसलिए भी क्योकि जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस मौके पर शाहरूख खान ने बताया कि उन्होने जवान फिल्म का ऑफर कैसे स्वीकार किया। साथ किंग खान ने ये भी बताया कि वो इस तरह की एक्शन फिल्में करना क्यों पसंद करते हैं।

शाहरुख खान ने अपने रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के जरिए सात सवालों के जवाब दिए हैं। करीब 6 मिनट के इस वीडियो में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति ने भी किंग खान से अपनी मुलाकात और उनके साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया है। वीडियो के शुरुआत में किंग खान अपनी आदत के मुताबिक मजाक करते नजर आए। फिर उन्होने बताया कि आईपीएल मैचों के दौरान चेन्नई में फिल्म निर्देशक एटली से मुलाकात होती थी और फिर इस मुलाकात ने कोरोना काल में दोस्ती का रूप ले लिया। एक दिन एटली ने उनसे एक फिल्म में काम करने के बारे में पूछा।

एसआरके ने आगे बताया कि जब एटली ने उन्हे फिल्म जवान का ऑफर दिया तो वो बहुत उत्सुक हुए इस फिल्म के बारे में जानने के लिए और फिर पूछा क्या खास है इस फिल्म में, जो मैं ये फिल्म करूं। फिर एटली ने कहा कि इस फिल्म में आपकी एक वाइफ हैं, पांच लड़कियों का एक ग्रुप,डांस,संवाद और एक्शन से भरपूर है ये फिल्म। फिर शाहरूख ने कहा कि पांच लड़कियां,डांस,संवाद और एक्शन एक फिल्म के लिए और क्या चाहिए। फिर उन्होने इस फिल्म की कहानी सुनी और शूटिंग शुरू कर दी। इसी वीडियो में शाहरूख ने आगे बताया कि लोग ट्रेलर को प्रीव्यू कह रहे हैं। हीरो को विलेन कह रहे हैं और विलने को हीरो..तो इन सब के बारे में पर्दा जल्द ही उठ जाएगा।

शाहरूख ने कहा कि जब ट्रेन में वो हाथों को झटक कर संवाद बोलते हैं, वो सीन काफी अच्छा है। इसके अलावा जवान एक्टर ने कहा कि वो उनकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खत्म हो चुकी है। शूटिंग के वक्त उनको इतने चोट लग चुके हैं कि उन्हे खुद ही इसका अंदाज़ा नहीं है। पर बच्चों के लिए वो एक्शन व सुपर हीरो टाइप की फिल्में करते हैं। इस तरह की फिल्म करके वो अपने बच्चों की ख्वाहिश पूरा कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Dream Girl 2 Actor Ayushmann Khurrana की Sourav Ganguly की बायोपिक में हुई एंट्री, Ranbir Kapoor बाहर

ताज़ा ख़बरें