Kashish Duggal on Sapnon Ki Chhalaang going off air: टीवी सीरियल ‘सपनों की छलांग’ जोकि अप्रैल 2023 में शुरू हुआ, लेकिन अब शो जल्द ही बंद होने वाले हैं। इस सीरियल को अभी सिर्फ दो महीने ही हुए हैं और इतनी जल्दी बंद होने जा रहा है। इस शो को अगले एक-दो महीने में बंद कर दिया जाेयगा। इस सीरियल में सुमन यादव का किरदार निभाने वाली कशिश दुग्गल शो के इतने जल्दी बंद होने पर भावुक हो गए हैं।
कशिश ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस सीरियल पर बातचीत करते हुए बताया कि, ‘’जब मुझे पता चला कि यह शो अब बंद होने वाला है, तो मुझे थोड़ा बुरा लगा। सीरियल का इतना जल्दी बंद हो जाना पूरी टीम को ही बुरा लगता है। जब हमलोगों को पता चला कि यह शो बंद होने वाला है, तो हम लोग काफी हैरान हो गए थे। इसके अलावा मुझे पता नहीं है कि शो में कहां गड़बड़ हुई है, जिसके चलते इसे इतनी जल्दी बंद किया जा रहा है।’’
कशिश ने इस शो से अपने लगाव के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’इस शो को अब छोड़ने पर मुझे थोड़ा दुख होगा, क्योंकि यह इतना प्यार शो था। इसके अलावा दर्शकों को भी मेरा किरदार काफी पसंद आया है। दर्शकों ने मेरे किरदार सुमन यादव को खूब प्यार दिया है। इस शो में काम करने का मेरा अनुभव काफी अच्छा था, शो पूरी स्टारकास्ट काफी अच्छी थी।’’
इसके अलावा कशिश ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’इस सीरियल के बंद होने जाने से उनका जीवन रूक नहीं जायेगा। इस शो के अलावा भी उन्हें भविष्य में अच्छे ऑफर्स मिलने की उम्मीद है। वे जल्द ही कोशिश करेंगी कि अब किसी अच्छे सीरियल में नजर आए और दर्शकों को फिर से मनोरंजित करे।’’
बता दें कि, सीरियल ‘सपनों की छलांग’ का पहला एपिसोड 10 अप्रैल 2023 को सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था। यह सीरियल जुलाई के अंत तक बंद कर दिया जायेगा।